scriptअन्नपूर्णा दूध योजना से बच्चे वंचित, शिक्षकों को थमाया नोटिस | Students deprived of Annapurna milk scheme, teachers given notice in B | Patrika News

अन्नपूर्णा दूध योजना से बच्चे वंचित, शिक्षकों को थमाया नोटिस

locationभीलवाड़ाPublished: Aug 21, 2019 02:13:35 pm

Submitted by:

Durgeshwari

भीलवाड़ा। जिले के आमलदा पंचायत के केसरपुरा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोषाहार प्रभारी की मनमानी के चलते करीब डेढ़ माह से अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत विद्यार्थियों को दूध नहीं दिया गया तथा दो दिन से पोषाहार भी बंद करने से मंगलवार को आक्रोशित अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। Students deprived of Annapurna milk scheme, teachers given notice in Bhilwara

 Students deprived of Annapurna milk scheme, teachers given notice in Bhilwara

Students deprived of Annapurna milk scheme, teachers given notice in Bhilwara

भीलवाड़ा। अमरगढ़। आमलदा पंचायत के केसरपुरा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोषाहार प्रभारी की मनमानी के चलते मासूम के मुंह से निवाला छीना जा रहा है, जबकि राजकीय स्कूलों के बच्चों को दूध व पोषण देना जरूरी है लेकिन एक शिक्षक ने ये सुविधाएं अपने स्तर पर ही बंद कर दी। करीब डेढ़ माह से बच्चों को दूध से वंचित रखा। मामला सामने आने पर विभाग ने संस्था प्रधान व शिक्षक को नोटिस थमाया। Students deprived of Annapurna milk scheme, teachers given notice in Bhilwara
अभिभावकों ने बताया कि आमलदा पंचायत के केसरपुरा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधान सुगन लाल भील व अध्यापक गोविन्द सिंह ने पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी को बिना अवगत कराए खुद की मनमर्जी से बच्चों को अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत डेढ़ माह से विद्यार्थियों को दूध नहीं दिया गया है वहीं 2 दिन से पोषाहार भी बंद कर दिया गया है। विद्यालय में मौजूदा अध्यापक हमेशा समय पर स्कूल नहीं पहुंचते हैं।
लोगों की सूचना पर प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी सुमन कुमावत विद्यालय निरीक्षण करने पहुंचीं और संस्था प्रधानाध्यापक को फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किए।

पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी आमलदा सुमन कुमावत ने बताया कि संस्था प्रधान सुगन भील व अध्यापक गोविन्द सिंह को पूर्व सूचना नहीं देने व दूध तथा पोषाहार मामले में सूचना नहीं देने तथा विद्यालय देरी से पहुंचने के लिए दोनों को नोटिस जारी किए हैं। Students deprived of Annapurna milk scheme, teachers given notice in Bhilwara
इस बारे में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अध्यापकों के समय पर नहीं पहुंचने वे बच्चों को पोषाहार नहीं देने के मामले में दोनों अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। Students deprived of Annapurna milk scheme, teachers given notice in Bhilwara
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो