भीलवाड़ा

शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार, एक माह बाद भी कार्रवाई नहीं

शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार के मामले में एक माह बाद भी कार्रवाई नहीं होने से पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

भीलवाड़ाOct 03, 2019 / 02:38 am

jaiprakash singh

swindle wedding raping woman in bhilwara

भीलवाड़ा।
शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार के मामले में एक माह बाद भी कार्रवाई नहीं होने से पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार ६ सितम्बर को युवती ने प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज कराया कि वह बहन के साथ कोर्ट आती-जाती थी। इस दौरान संजय कॉलोनी के मनीष जैन से उसकी मुलाकात हुई। इस दौरान मनीष शादी का झांसा देकर मार्च में उसे हरणी महादेव के निकट पहाडी पर ले गया और बलात्कार किया। उसके बाद शादी करने की बात कहीं तो टालमटोल कर करता रहा। बाद में शादी करने से मना कर दिया। थानाप्रभारी चैनाराम चौधरी ने बताया कि पीडि़ता के १६४ में बयान हुए थे। उसकी रिपोर्ट नहीं मिली है। बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
श्रमिक महिला से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

प्रतापनगर पुलिस ने बांदीकुई से मजदूरी को आई महिला को तीन दिन पहले लिफ्ट देने के बहाने मकान में ले जाकर छेड़छाड़ के आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी चैनाराम चौधरी ने बताया कि आजादनगर के सोनू बारहठ को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ सोमवार को महिला ने रिपोर्ट दी कि वह परिचित के साथ बांदीकुई से मजदूरी को भीलवाड़ा आई। रविवार दिनभर मजदूरी की। दो माह की बच्ची याद आने पर उसी रात पैदल रेलवे स्टेशन को निकली तो रास्ते में सोनू मिला। स्टेशन तक लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बैठा आजादनगर स्थित मकान में ले गया। वहां उससे छेड़छाड़ करने लगा तो वह चिल्लाई। इस पर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। आरोपी भाग गया था।

Home / Bhilwara / शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार, एक माह बाद भी कार्रवाई नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.