scriptस्वाइन फ्लू रोगी मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची जगमोहनपुरा | swine flew in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

स्वाइन फ्लू रोगी मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची जगमोहनपुरा

कस्बे के निकट जगमोहनपुरा गांव में एक युवक स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए जाने के बाद शनिवार को चिकित्सा विभाग की टीम गांव में पहुंची।

भीलवाड़ाFeb 09, 2019 / 05:03 pm

tej narayan

swine flew in sikar

swine flew in sikar

अमरगढ़।

कस्बे के निकट जगमोहनपुरा गांव में एक युवक स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए जाने के बाद शनिवार को चिकित्सा विभाग की टीम गांव में पहुंची। टीम ने घर—घर जाकर सर्वे कर टेमी फ्लू की टेबलेट बांटी तथा ग्रामीणों को लक्षण व बचाव संबंधी जानकारियां दी गई।
गौरतलब है कि जगमोहनपुरा गांव में शंकर लाल गुर्जर 35 को कई दिनों से खांसी जुकाम की शिकायत हुई। उसने काछोला चिकित्सालय इलाज भी कराया आराम नहीं मिलने पर जिला चिकित्सालय में पहुंचकर जांच कराई।
जहां पर स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया। युवक को भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। गांव में स्वाइन फ्लू का रोगी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। लोगों ने चिकित्सा विभाग की टीम से जांच करवाई। गौरतलब है कि इन दिनों चिकित्सालय में सर्दी जुकाम व खासी के रोगी ज्यादा पहुंच रहे हैं। खांंसी जुकाम व बुुुुखार होने पर चिकित्‍सालय में जांच कराने की सलाह दी है।

Home / Bhilwara / स्वाइन फ्लू रोगी मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची जगमोहनपुरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो