भीलवाड़ा

स्वाइन फ्लू से महिला की मौत, घर-घर करवाया गया सर्वे

मास्क बांटे गए, उसके बाद अंतिम संस्कार

भीलवाड़ाFeb 18, 2019 / 01:58 am

tej narayan

Swine flu in bhilwara

 
भीलवाड़ा।

जिले में स्वाइन फ्लू लगातार पैर पसार रहा है और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है। ग्रामीण क्षेत्रों में हालात और भी ज्यादा खराब है। जहां लोगों को समुचित चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है। आरके कॉलोनी में रविवार को स्वाइन फ्लू से वृद्धा की मौत हो गई। इसका पता चलने पर चिकित्सा विभाग की टीम ने इलाके का सर्वे कर मृतका के परिजनों को दवा वितरित की। अंतिम संस्कार में शामिल लोगों को मास्क बांटे गए।
जानकारी के अनुसार पुष्पा (65) पत्नी मांगू सिंह को कुछ दिनों से जुकाम, खांसी और बुखार था। शास्त्रीनगर स्थित निजी अस्पताल में उपचार के दौरान पुष्पा ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया। इसका पता चलने पर डॉ. रीटा वर्मा की अगुवाई में टीम पहुंची। पूरे इलाके का सर्वे करवाया गया व मृतका के परिजनों को दवा दी गई। कुछ लोगों के रक्त के नमूने लिए गए। अंतिम संस्कार में शामिल लोगों को मास्क बांटे गए।

Home / Bhilwara / स्वाइन फ्लू से महिला की मौत, घर-घर करवाया गया सर्वे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.