scriptशहर जगमगाया दीयो से, मानो दिवाली की रात आ गई | The city shines with light, as if the night of Diwali has arrived | Patrika News

शहर जगमगाया दीयो से, मानो दिवाली की रात आ गई

locationभीलवाड़ाPublished: Apr 05, 2020 09:57:41 pm

Submitted by:

Suresh Jain

आतिशबाजी से भी शहर का आसमां नहा उठा

The city shines with light, as if the night of Diwali has arrived in bhilwara

The city shines with light, as if the night of Diwali has arrived in bhilwara

भीलवाड़ा ।
रात नौ बजे तक ही शहर दीयों व मोमबत्ती की रोशनी से जगमगा उठा, आतिशबाजी होने लगी, घरों में थालियां व तलिया बजने लगी, शंखनाद होने लगा। भारत माता, वन्दमातरम के जयकारों से गूंज उठा। ऐसा लगा मानो आज शहर में दिवाली मनाई जा रही। जी हां, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कोरोना के खिलाफ प्रकाश पर्व मनाने के आह्वान पर ऐसा ही नजारा शहर में रविवार रात नौ बजे से लेकर सवा नौ बजे तक था। शहर की निचली बस्तियों, कॉलोनियों से लेकर प्रमुख बाजारों में संभवत एक भी मकान ऐसा नहीं होगा, जहां प्रधानमंत्री के साथ लोग खड़े हुए नजर नहीं आए। भव्य आतिशबाजी से भी शहर का आसमां नहा उठा।
कोरोना के खिलाफ अपनी जंग जीतने की राह पर खड़े भीलवाड़ा शहर में रात नौ बजते ही लोग घरों की बालकानी व गलियारे में निकल आए। देखते ही देखते दीए जलने लगेए मोबाइल की टॉर्च जलने लगीए घरेलू टॉर्च से भी लोग फोकस देने लगे। जोश का ये आलम था कि छोटे से लेकर बड़े तक प्रकाश पर्व में अपनी सहभागिता निभाने में पीछे नहीं रहा। कुछ उत्साही लोग तो सडकों पर आ कर थालिया बजाते हुए देश भक्ति के गीत गाने लगे। बच्चों ने घरों के बाहर भारत का नक्शा बनाते हुए उस पर दीए जलाए और जयहिन्द भी कहा। शहर के प्रमुख बाजारों में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने भी मोबाइल की टार्च जला कर जोश दिखाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो