भीलवाड़ाPublished: Jun 05, 2023 08:31:58 pm
Narendra Kumar Verma
राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश भाजपा पर हमले लगातार जारी है। इस बार डोटासरा ने कहा कि राज्य के भाजपा नेताओं की हालत 2 हजार रुपए के नोट जैसी हो गई है। जिसे कोई लेने को तैयार नहीं है। इन नेताओं के दिन लद गए हैं। इन्हें इनके केंद्रीय नेता भी नहीं पूछ रहे तो जनता क्या पूछेगी। raajasthaan mein bhaajapa kee haalat do hajaar ke not jaisee !