scriptतीन दिवसीय हरणी महादेव मेले के पहले दिन उमड़ी भीड़ | The crowd gathered on the first day of the three-day Harni Mahadevfair | Patrika News

तीन दिवसीय हरणी महादेव मेले के पहले दिन उमड़ी भीड़

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 21, 2020 06:37:48 pm

Submitted by:

Suresh Jain

बम-बम भोले के जयकारों के साथ श्रदालुओं ने किया शिव का अभिषेक

The crowd gathered on the first day of the three-day Harni Mahadev fair in bhilwara

The crowd gathered on the first day of the three-day Harni Mahadev fair in bhilwara

भीलवाड़ा .

Harani mahadev fair तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेला शुक्रवार को हरणी महादेव में प्रारम्भ हुआ। नगर परिषद की ओर से आयोजित इस मेले के पहले दिन श्रदालुओं की कतारे लगी रही। हर कोई शिव को जल चढ़ाकर दर्शन किए। माण्डलगढ़ स्थित तिलस्वा महादेव मंदिर व बीगोद त्रिवेणी स्थित शिव मंदिर में भी मेला लगा रहा। जिले के सभी शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं की तांता लगा रहा। मंदिरों में लोगों ने पूजा अर्चना कर सुख शान्ति की कामना की।
Harani mahadev fair नगर परिषद की ओर से आयोजित इस मेले का शुभारम्भ सांसद सुभाष बहेडिय़ा, विधायक विठ्ठलशंकर अवस्थी, नगर सभापति मंजू चेचाणी, उप सभापति मुकेश शर्मा, आयुक्त नारायणलाल मीणा, मेला अधिकारी अखेराम बड़ोदिया ने किया। इस दौरान पार्षद सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
मेले के पहले ही दिन शहर व जिले के श्रद्धालु यहां पहुंचे तथा भगवान शंकर के दर्शन के लिए लम्बी कतार लगी रही। हरणी महादेव मेले में लगे झूले-चकरी व अन्य मनोरंजन साधनों, खाद्य पदार्थो की स्टॉलो का लुफ्त उठाया। मेले में सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध थे। पुलिस भी हर समय सीसीटीवी पर नजर रखे हुए थी। तिलस्वा महादेव मंदिर परिसर में भी मेला शुरू हुआ। श्रद्धालु बम-बम भोले के जयकारों के साथ मंदिर पहुंच रहे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो