भीलवाड़ा

बाबा रामदेव मेले में लक्खा के भजनों पर झूमे भक्त

6 Photos
Published: August 23, 2017 11:52:00 pm
1/6
उपनगर पुर के देवडूंगरी स्थान पर बाबा रामदेव जन्मोत्सव पर नगर परिषद के दो दिवसीय मेले के अंतिम चरण में बुधवार रात लखबीरसिंह लक्खा की भजन संध्या ने रामदेव भक्तों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
2/6
लक्खा ने गीतों के माध्यम से बाबा रामदेव की महिमा का बखान किया।
3/6
देर रात तक चली भजन संध्या में लक्खा के भजनों ने जमकर रंग जमाया।
4/6
लक्खा ने खम्मा खम्मा धणी बाबा रामदेव, रूणीचा रो देव, बड़ा बलवान बाबा रामदेव, सुन ले बाबारामदेवजी, बुलावे बाबा रामसी पीर जैसे बाबा रामदेव के मशहूर भजन सुनाकर रामदेव भक्तों का दिल जीत लिया।
5/6
हर भजन पर लोग तालियां बजा उसका उत्साहवर्धन करते रहे।
6/6
भजन संध्या का शुभारंभ विधायक विट्ठठल अवस्थी, जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाडा, नगर परिषद सभापति ललिता समदानी, नगर विकास न्यास अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, उप सभापति मुकेश शर्मा आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। भजन संध्या के दौरान भी बाबा रामदेव के भक्तों की भीड़ मंदिर में दर्शनों के लिए लगी रही। मेले में भक्तों की भीड़ के चलते वाहनों को करीब आधा किलोमीटर दूर ही रोक दिया गया। तेज हवाएं व बूंदाबांदी के चलते भी व्यवस्थाओं में परेशानी आई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.