script

हाईकोर्ट ने कहा, मोबाइल चैकिंग दल गठित करे

locationभीलवाड़ाPublished: Apr 22, 2021 01:46:49 pm

The High Court said, set up a mobile checking team राजस्थान हाईकोर्ट ने भीलवाड़ा जिले के कोठारी नदी क्षेत्र में भाटेवर के निकट बजरी के अवैध खनन पर अंकुश के लिए स्थापित चैक पोस्ट को स्थायी करने सहित मोबाइल चैकिंग दल गठित करने के निर्देश दिए है, ताकि अवैध खनन पर प्रभावी मॉनिटरिंग की जा सके। The High Court said, set up a mobile checking team

 अनुवाद के तरीके टेक्स्ट का अनुवाद  भाषा का पता लगाएं  अंग्रेज़ी  हिन्दी  पुर्तगाली  हिन्दी  अंग्रेज़ी  पुर्तगाली अनुवाद के लिए दिया गया टेक्स्ट जिला उपभोक्ता आयोग ने चार मामलों में पशुपालकों को दी राहत  jila upabhokta aayog ne chaar maamalon mein pashupaalakon ko dee raahat 58 / 5000 अनुवाद के नतीजे District Consumer Commission gave relief to cattle owners in four cases  इस सोर्स टेक्स्ट के बारे में ज़्यादा जानेंअनुवाद के बारे में अलग से जानकारी के लिए, सोर्स टेक्स्ट ज़रूरी है सुझाव भेजें साइड पैनल

अनुवाद के तरीके टेक्स्ट का अनुवाद भाषा का पता लगाएं अंग्रेज़ी हिन्दी पुर्तगाली हिन्दी अंग्रेज़ी पुर्तगाली अनुवाद के लिए दिया गया टेक्स्ट जिला उपभोक्ता आयोग ने चार मामलों में पशुपालकों को दी राहत jila upabhokta aayog ne chaar maamalon mein pashupaalakon ko dee raahat 58 / 5000 अनुवाद के नतीजे District Consumer Commission gave relief to cattle owners in four cases इस सोर्स टेक्स्ट के बारे में ज़्यादा जानेंअनुवाद के बारे में अलग से जानकारी के लिए, सोर्स टेक्स्ट ज़रूरी है सुझाव भेजें साइड पैनल

भीलवाड़ा। राजस्थान हाईकोर्ट ने भीलवाड़ा जिले के कोठारी नदी क्षेत्र में भाटेवर के निकट बजरी के अवैध खनन पर अंकुश के लिए स्थापित चैक पोस्ट को स्थायी करने सहित मोबाइल चैकिंग दल गठित करने के निर्देश दिए है, ताकि अवैध खनन पर प्रभावी मॉनिटरिंग की जा सके। The High Court said, set up a mobile checking team

मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांति तथा न्यायाधीश विनित कुमार माथुर की खंडपीठ में एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान अतिरिक्त महाधिवक्ता करणसिंह राजपुरोहित ने कहा कि पूर्ववर्ती आदेशों की पालना में चैक पोस्ट नियमित रूप से अवैध खनन पर निगरानी रख रही है। The High Court said, set up a mobile checking team खंडपीठ ने इसे स्थायी करने को कहा और निर्देश दिए कि मोबाइल चैकिंग दल भी गठित किए जाएं। याचिका में कोठारी नदी के कैचमेंट में बजरी के अवैध खनन पर अंकुश की मांग की गई थी। The High Court said, set up a mobile checking team

ट्रेंडिंग वीडियो