ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर सर्विस लाइन पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार बाबरिया का खेड़ा निवासी अर्जुन पुत्र पन्नालाल निवासी लांबा निवासी भंवर सिंह बाबरिया का खेड़ा से गुलाबपुरा की मोटरसाइकिल से जा रहे थे । इसी दौरान एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी ।
घटना में अर्जुन सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि भंवर सिंह को गुलाबपुरा में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया। इधर, परिजनों की सहमति से अर्जुन सिंह के नेत्रदान जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय को किए गए।