scriptनशे के खिलाफ लडऩे वाले युवा पर चढ़ा देशभक्ति का ऐसा नशा क‍ि  पीठ पर गुदवाए शहीदों के नाम | The names of martyrs on the back in bhilwara | Patrika News

नशे के खिलाफ लडऩे वाले युवा पर चढ़ा देशभक्ति का ऐसा नशा क‍ि  पीठ पर गुदवाए शहीदों के नाम

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 21, 2019 12:24:39 am

Submitted by:

tej narayan

उनकी पीठ पर जब गोदने वाले ने नाम उकेरेने शुरू किए तो दर्द भी बहुत हुआ

The names of martyrs on the back in bhilwara

The names of martyrs on the back in bhilwara

भीलवाड़ा।

‘जब पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने की खबर आई और टीवी पर हमारे जवानों के चिथड़े-चिथड़े उड़े देखे तो मन बेचेन हो गया। मैं चाहता था कि आतंकियों की इस हरकत के कारण आया यह काला दिन मैं कभी नहीं भूल सकंू। इसके साथ ही देश के लिए अपनी जान गवांने वालो सपूत की कुर्बानी मुझे हरदम याद रहे, इसके लिए मैंने अपनी पीठ पर सभी 44 शहीदों के नाम गुदवाने का फैसला किया।Ó
यह कहना है नशामुक्त युवा भारत आंदोलन संस्था के संयोजक नारायण भदाला का। अगरपुरा के रहने वाले नारायण ने बताया कि बुधवार को उनकी पीठ पर जब गोदने वाले ने नाम उकेरेने शुरू किए तो दर्द भी बहुत हुआ, लेकिन यह दर्द उसके मुकाबले रत्तीभर भी नहीं था, जो उन जवानों ने भोगा और उनके परिजन सहन कर रहे हैं। करीब ढाई घंटे में 32 शहीदों के नाम गोदे जा सके। पीठ पर तिरंगा और अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति गुदवाने तक नारायण की पीठ से खून झरने लगा और गोदने वाले के पास इंक खत्म हो गई। इस पर बाकी दस नाम गुरुवार को उकेरेने का निर्णय किया गया।
यह पहला मौका नहीं है, जब नारायण ने देशभक्ति का जज्बा दिखाया हो। वर्ष 2011 से वे हर वर्ष 23 मार्च को देश पर मर-मिटने वाले शहीदों की याद में रक्तदान शिविर लगाते हैं। इसमें पार्षद मुकेश व शंकर डेरू समेत गांव के अनेक लोगों का सहयोग मिलता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो