दुल्हन के घर से दो सौ मीटर पहले घोड़ी-बैंड का इंतजार कर रही थी बारात, टे्रलर के कुचलने से चार बारातियों की मौत
भीलवाड़ाPublished: Nov 15, 2021 11:52:36 am
जहाजपुर-देवली मार्ग पर कुराडि़या टोलनाके के निकट बेकाबू टे्रलर ने रविवार शाम दुल्हन के द्वार से २०० मीटर पहले बारातियों को कुचल दिया। इससे चार बारातियों की मौत हो गई जबकि पांच जने घायल हो गए। घायलों को देवली अस्पताल में भर्ती कराया। बाराती घोड़ी और डीजे के इंतजार में खड़े थे।


The procession was waiting for the mare-band two hundred meters before
भीलवाड़ा. जहाजपुर-देवली मार्ग पर कुराडि़या टोलनाके के निकट बेकाबू टे्रलर ने रविवार शाम दुल्हन के द्वार से २०० मीटर पहले बारातियों को कुचल दिया। इससे चार बारातियों की मौत हो गई जबकि पांच जने घायल हो गए। घायलों को देवली अस्पताल में भर्ती कराया। बाराती घोड़ी और डीजे के इंतजार में खड़े थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पलभर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई।