script

लैब का किया टीम ने निरीक्षण, आज हो सकती प्रारम्भ

locationभीलवाड़ाPublished: Apr 08, 2020 09:09:38 pm

Submitted by:

Suresh Jain

सांगानेर स्थित मेडिकल कॉलेज

The team inspected the lab, may start today in bhilwara

The team inspected the lab, may start today in bhilwara

भीलवाड़ा .

सांगानेर स्थित मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच के लिए तैयार लैब का जयपुर के आरसीएचओ व भीलवाड़ा के प्रभारी डा. रोमेलसिंह ने निरीक्षण किया। यहां की व्यवस्था को देखकर प्राचार्य डॉ. राजन नन्दा व उनकी टीम को बधाई देते हुए इसे जल्द शुरू करने के लिए कहा। इस दौरान आरसीएचओ डा. सीपी गोस्वामी, आरआरटी टीम प्रभारी हेमन्त माथुर तथा डा. महेस उपाध्याय थे।
प्राचार्य नन्दा ने बताया कि मुख्य सचिव ने भी बुधवार को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजी पुणे के अधिकारियों को पत्र लिखकर जल्द स्वीकृति के लिए कहा है। ऐसे में यह लैब गुरुवार को प्रारम्भ होने की संभावना है। नन्दा ने बताया कि इस लैब को तैयार करने के लिए भीलवाड़ा जिले के 16 कारीगरों ने काम किया है। अब इसमें मशीन को फीट कर चालू किया जाएगा। नन्दा ने बताया की मशीन चालू करने के लिए अब जयपुर से डॉटर व एक्सपर्ट बुलाए जाएंगे। इस मशीन में कोरोना के साथ ही अन्य सभी वायरस जैसे स्वाइन लू, चिकनगुनिया व भविष्य में फैलने वाले सभी तरह के वायरस की भी जांच हो सकेगी। मशीन 1 दिन में 80 लोगों की जांच कर पाएगी। इसकी रिपोर्ट 6 से 7 घंटे में मिल पाएगी। अभी जयपुर सैंपल पहुंचाने में ही 7 घंटे लग रहे हैं। इस मशीन को चालू करने के बाद हम मरीज के नमूने को दो भागों में कर एक को यहां मशीन में व दूसरे नमूने को जयपुर एसएमएस में भिजवाएंगे। दोनों की रिपोर्ट समान आने पर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजी पुणे को रिपोर्ट भेजकर मशीन पर काम शुरू करने की स्वीकृति ली जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो