राजस्थान पत्रिका ने 4 अप्रेल 2022 को नेहरू विहार योजना में आवेदकों को लॉटरी का इंतजार शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। समाचार के जरिए खुलासा किया था कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना में शहर में तिलकनगर में निर्माणाधीन नेहरू विहार योजना पहले से देर से निर्माण कार्य शुरू होने एवं एक वर्ष पूर्व आवेदन मांगे जाने के बावजूद आवास लॉटरी नहीं निकाली जा रही है। The wait for the applicants of Nehru Vihar Yojana in Bhilwara is over
जिला कलक्टर एवं न्यास प्रशासक आशीष मोदी ने न्यास सचिव अजय कुमार आर्य से समूची योजना की प्रगति रिपोर्ट ली और जल्द लॉटरी निकालने के लिए निर्देशित किया। आर्य ने बुधवार को आवेदकों के आवास आवंटन की लॉटरी की तिथि तय की। यह आवास आंवटन लॉटरी राजीव गांधी ऑडिटोरियम में 19 व 20 अप्रेल को निकाली जाएगी। The wait for the applicants of Nehru Vihar Yojana in Bhilwara is over
दो श्रेणी में निकलेगी लॉटरी आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के 368 आवास के लिए 19 अप्रेल को लॉटरी निकलेगी। श्रेणी में 1357 आवेदन आए। जांच में 222 आवेदन निरस्त हो गए थे। अल्प आय वर्ग के लिए 20 अप्रेल को लॉटरी निकाली जाएगी। श्रेणी में 448 आवास के लिए 1170 आवेदन आए थे। इनमें 456 आवेदन निरस्त हो गए। यहां कॉलोनी में दो नवम्बर से निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। The wait for the applicants of Nehru Vihar Yojana in Bhilwara is over