scriptफिर 20 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ घी | Then ghee became expensive by Rs 20 per liter in bhilwara | Patrika News

फिर 20 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ घी

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 11, 2019 10:20:43 pm

Submitted by:

Suresh Jain

राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन (आरसीडीएफ) ने सरस घी के दाम बढ़ा दिए

Then ghee became expensive by Rs 20 per liter in bhilwara

Then ghee became expensive by Rs 20 per liter in bhilwara

भीलवाड़ा।
Rajasthan Co-operative Dairy Federation राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन (आरसीडीएफ) ने सरस घी के दाम बढ़ा दिए। सरस घी के कंज्यूमर व बल्क पैक पर 20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। नई दरें गुरुवार से लागू होगी। सरस साधारण घी का एक लीटर मोनोकार्टन पैक 435 रुपए की जगह 455 रुपए व आधा लीटर 219 रुपए की जगह 229 रुपए में मिलेगा।

Rajasthan Co-operative Dairy Federation भीलवाड़ा जिला दूग्ध उत्पादक सहकारी संघ के विपणन अधिकारी एके गर्ग ने बताया कि पांच लीटर टिन पैक 2175 रुपए की जगह 2275 रुपए में मिलेगा। सरस साधारण घी का 15 किलो टिन पैक 6600 रुपए की जगह 6900 रुपए में मिलेगा। सरस गाय के घी के सभी प्रकार के कंज्यूमर और बल्क पैक में भी 20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। गाय के घी का एक लीटर मोनोकार्टन पैक 480 रुपए की जगह 500 रुपए में मिलेगा।
आरसीडीएफ ने पांच महीने में पांचवीं बार घी के भाव भाव बढ़ाए है। इससे पहले 9 मई, 31 मई, 3 जून और 19 जून को भाव में वृद्धि हुई थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो