भीलवाड़ाPublished: Sep 22, 2022 09:27:45 am
Suresh Jain
भीलवाड़ा. श्राद्ध पक्ष का समापन 25 सितंबर को होगा। इस दिन को बड़े श्राद्ध के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन भूले बिसरे सभी पितरों का श्राद्ध निकाला जाता है।
भीलवाड़ा. श्राद्ध पक्ष का समापन 25 सितंबर को होगा। इस दिन को बड़े श्राद्ध के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन भूले बिसरे सभी पितरों का श्राद्ध निकाला जाता है। पंडित अशोक व्यास ने बताया कि अमावस्या की शुरुआत 25 सितंबर को सुबह 3.12 बजे होगी और इसका समापन 26 सितंबर को सुबह 3 .23 बजे होगा। यह तिथि 24 घंटे की होगी । इस दिन नदी व सरोवरों में विधिवत पितरों का तर्पण किया जाता है।