scriptThere will be a big Shradh on Sarva Pitru Amavasya | सर्व पितृ अमावस्या को रहेगा बड़ा श्राद्ध | Patrika News

सर्व पितृ अमावस्या को रहेगा बड़ा श्राद्ध

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 22, 2022 09:27:45 am

Submitted by:

Suresh Jain

भीलवाड़ा. श्राद्ध पक्ष का समापन 25 सितंबर को होगा। इस दिन को बड़े श्राद्ध के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन भूले बिसरे सभी पितरों का श्राद्ध निकाला जाता है।

सर्व पितृ अमावस्या को रहेगा बड़ा श्राद्ध
सर्व पितृ अमावस्या को रहेगा बड़ा श्राद्ध

भीलवाड़ा. श्राद्ध पक्ष का समापन 25 सितंबर को होगा। इस दिन को बड़े श्राद्ध के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन भूले बिसरे सभी पितरों का श्राद्ध निकाला जाता है। पंडित अशोक व्यास ने बताया कि अमावस्या की शुरुआत 25 सितंबर को सुबह 3.12 बजे होगी और इसका समापन 26 सितंबर को सुबह 3 .23 बजे होगा। यह तिथि 24 घंटे की होगी । इस दिन नदी व सरोवरों में विधिवत पितरों का तर्पण किया जाता है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.