scriptभीलवाड़ा की इस स्कूल में अब ट्रेन के डिब्बे जैसा दिखेगा लुक | This school of Bhilwara will now look like a train compartment | Patrika News

भीलवाड़ा की इस स्कूल में अब ट्रेन के डिब्बे जैसा दिखेगा लुक

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 18, 2019 08:51:41 pm

Submitted by:

jasraj ojha

patrika.com/rajsthan news

भीलवाड़ा की इस स्कूल में अब ट्रेन के डिब्बे जैसा दिखेगा लुक

भीलवाड़ा की इस स्कूल में अब ट्रेन के डिब्बे जैसा दिखेगा लुक


भीलवाड़ा. शहर में एक एेसा सरकारी स्कूल होगा जिसमें बच्चे शिक्षा यान देखकर पढ़ाई करेंगे। यह नवाचार अक्षय पात्र फाउंडेशन ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय न्यू हाउसिंग बोर्ड में किया है। इसमें ट्रेन के डिब्बे जैसा लुक दिया गया है ताकि इससे शिक्षा के प्रति रुचि पैदा हो। इस पहल से बच्चे उत्साहित नजर आए हैं। जिले में यह एेसा पहला स्कूल है जहां इस तरह की पहल की गई है। इसमें हर कक्षा के बाहर ट्रेन के डिब्बे जैसा कलर किया गया है। यह नवाचार बहुत पसंद आया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल डांगी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक तहसील अली, एडीईओ अशोक पारीक, विकास जोशी, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष हिमांशुल पारीक, यासिन मोहम्मद, रोशन जोशी, जन्मजयदेवसिंह, जिला शिक्षा सलाहकार समिति के सदस्य कुंदन शर्मा, संजय दाधीच आदि मौजूद थे। संचालन प्रधानाध्यापिका मधु कोचिटा ने किया। इस मौके पर जगदीश सामरिया, मनीष टांक, कैलाश जोशी, वीरेंद्र जोशी, अक्षय पात्र के विष्णु शर्मा आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो