scriptगुटखा व्यापारी के बेटे का अपहरण कर पांच करोड़ की फिरौती मांगने के आरोप में तीन गिरफ्तार | Three arrested for kidnapping gutkha trader's son and demanding ransom | Patrika News
भीलवाड़ा

गुटखा व्यापारी के बेटे का अपहरण कर पांच करोड़ की फिरौती मांगने के आरोप में तीन गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने शहर के पंचवटी में रहने वाले गुटखा व्यापारी के बेटे का अपहरण कर रिहाई के बदले पांच करोड़ की मांग करने और युवक के साथ मारपीट करने के आरोप में रविवार दोपहर सरगना समेत तीन जनों को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में छह जनें फरार चल रहे। उनके पास से एक पिस्टल, मैगजीन और कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों से वारदात में काम में ली एक कार भी जब्त कर ली है।

भीलवाड़ाSep 25, 2022 / 07:43 pm

Akash Mathur

गुटखा व्यापारी के बेटे का अपहरण कर पांच करोड़ की फिरौती मांगने के आरोप में तीन गिरफ्तार

गुटखा व्यापारी के बेटे का अपहरण कर पांच करोड़ की फिरौती मांगने के आरोप में तीन गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने शहर के पंचवटी में रहने वाले गुटखा व्यापारी के बेटे का अपहरण कर रिहाई के बदले पांच करोड़ की मांग करने और युवक के साथ मारपीट करने के आरोप में रविवार दोपहर सरगना समेत तीन जनों को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में छह जनें फरार चल रहे। उनके पास से एक पिस्टल, मैगजीन और कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों से वारदात में काम में ली एक कार भी जब्त कर ली है।
शाहपुरा एएसपी चंचल मिश्रा ने बताया कि गुटखा व्यापारी पंचवटी निवासी रमेश कृपलानी का बेेटा ललित शनिवार दोपहर बाइक लेकर खाना खाने पंचवटी के लिए निकला। शास्त्रीनगर में पीछे से कार में आए कुछ नकाबपोशों ने बाइक के आगे गाड़ी लगाकर रोक लिया। ललित को हथियार से धमका अपहरण कर कार कोटा रोड की ओर ले गए। अपहरणकर्ताओं ने बाद में ललित के फोन से उसके पिता रमेश को फोन कराया। ललित ने कहा कि कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया और आंखों पर पट्टी बांध दी। अपहरणकर्ता ने मोबाइल छीनते हुए रमेश से बात की। रमेश को कहा कि वह अपने बेटे को जिंदा देखना चाहते है तो आधा घंटे के भीतर रिहाई के बदले पांच करोड़ की व्यवस्था कर ले। रमेश ने सजगता दिखाते हुए जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने दो घंटे के भीतर कड़ी नाकेबंदी में आरोपियों को कोटड़ी बस स्टैंड पर पकड़ लिया। अगवा हुए ललित को मुक्त करवाया। पुलिस ने मामले में ओड़ो का खेड़ा के सन्नी उर्फ संदीप ओड़, विजयसिंह पथिकनगर के सत्तू माली तथा सांगानेर के विनयप्रतापसिंह को गिरफ्तार किया। मामले में छह जने फरार चल रहे है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एक पखवाड़े से ललित का अपहरण करने के लिए रैकी कर रहे थे। उनको अंदाजा था कि ललित का अपहरण करने पर उसके पिता रमेश मोटी रकम रिहाई के बदले देंगे।

Home / Bhilwara / गुटखा व्यापारी के बेटे का अपहरण कर पांच करोड़ की फिरौती मांगने के आरोप में तीन गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो