script10 हजार पौधों पर तीन विभागों ने नहीं किया सत्यापन | Three departments did not verify 10 thousand posts in bhilwara | Patrika News

10 हजार पौधों पर तीन विभागों ने नहीं किया सत्यापन

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 17, 2019 11:30:28 am

Submitted by:

Suresh Jain

पातोला महादेव के पास पौधे लगाने के कार्य का कमेटी अध्यक्ष जीनगर ने सराहना की है।

Three departments did not verify 10 thousand posts in bhilwara

Three departments did not verify 10 thousand posts in bhilwara


भीलवाड़ा
Rajasthan Legislative Environment Committee वन विभाग के गार्ड के अनुसार जिंदल ने पातोला महादेव में दस हजार पौधे लगाए। यह रिपोर्ट जिला उद्योग केंद्र से कमेटी को मिली है। कमेटी ने पूछा, क्या जिला उद्योग केन्द्र ने भौतिक सत्यापन किया? महाप्रबन्धक विपुल जानी ने कहा, हमने नहीं, वन विभाग ने किया होगा। वन विभाग ने कहा, हमने नहीं किया। कमेटी ने कहा तो खनिज विभाग ने किया होगा। खनिज विभाग ने मना कर दिया कि हमने भौतिक सत्यापन नहीं किया। जीनगर ने पूछा कि फिर जिला उद्योग केन्द्र ने दस हजार पौधे की रिपोर्ट कैसे भेज दी। कमेटी ने मौका देखा तो वहां पौधे नजर आए। जिन्दल कंपनी के लाईजन हैंड राजेन्द्र गौड़ का कहना है कि पातोला महादेव के पास पौधे लगाने के कार्य का कमेटी अध्यक्ष जीनगर ने सराहना की है।

अध्यक्ष बोले-मेरे ननिहाल की हालत बिगाड़ दी….
Rajasthan Legislative Environment Committee समिति अध्यक्ष जीनगर का दर्द सामने आया। बोले, पुर मेरा ननिहाल है। अब पुर की जनता भाणेज से हिसाब व न्याय चाहती है। मेरे ननिहाल का मकान भी टूटने के कगार पर है। बचपन में जहां नहाता था, वहां दूषित पानी भरा है। इसकी जांच हों।
——-
कमेटी के निर्देश, जिनकी करनी होगी पालना
-मिठाई पर लगने वाले बर्क कैसे बनता है, इसकी जांच होगी।
-बनास व, कोठारी नदी के आसपास गांवों में कैंसर की जांच चार माह में करनी होगी।
-गेंदलिया के अमरतिया में मिलावटी दूध के मामले की जांच होगी।
-कुओं, तालाबों व एनिकट के पानी की जांच फसल उत्पादन तथा जलदाय विभाग जलस्त्रोत के पानी की जांच करेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो