scriptतीन हवाला कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश, 18 लाख जब्त, तीन जने गिरफ्तार | Three Havalai traders seized at Dabish, 18 lakh seized, three arrested | Patrika News

तीन हवाला कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश, 18 लाख जब्त, तीन जने गिरफ्तार

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 31, 2018 01:51:32 am

Submitted by:

Akash Mathur

https://www.patrika.com/

Three Havalai traders seized at Dabish, 18 lakh seized, three arrested

Three Havalai traders seized at Dabish, 18 lakh seized, three arrested

भीलवाड़ा। कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई से मंगलवार को फिर हवाला कारोबारियों में हड़बड़ी मच गई। पुलिस ने तीन हवाला कारोबारियों के ठिकानों पर शाम को दबिश देकर १७ लाख ८२ हजार रुपए जब्त किए। कारोबारियों के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस की सतर्कता से हवाला कारोबारी भूमिगत हो गए। कई अपने प्रतिष्ठानों पर ताले लगाकर भाग गए।
कोतवाली प्रभारी विवेक सिंह को मुखबिर से शहर में कई जगह हवाला कारोबार की सूचना मिली। इस पर उन्होंने टीम के साथ नागौरी गार्डन स्थित एक ही भवन में चल रहे हवाला कारोबार के दो ठिकानों पी. विजय व रमेश शंकर कूरियर पर दबिश दी। यहां पी. विजय से ७ लाख ५० हजार रुपए तथा रमेश शंकर के यहां से ६ लाख ६१ हजार रुपए जब्त किए गए। इसी प्रकार शास्त्रीनगर ‘एÓ सेक्टर में चौपड़ा हाउस पर दबिश देकर हवाला के ३ लाख ७१ हजार रुपए बरामद किए गए। तीनों ठिकानों पर कारोबारियों के तीन कर्मचारियों मंडवाड़ा (सिरोही) निवासी नारायण प्रजापत, उड़ (सिरोही ) निवासी दयालाल तथा नवरा (सिरोही) निवासी रंगाराम प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया गया।
तीन दिन में पांचवीं कार्रवाई

भीलवाड़ा पुलिस की हवाला कारोबार के खिलाफ तीन दिन में पांचवीं कार्रवाई है। इससे पहले रविवार को प्रतापनगर थाना पुलिस ने जयपुर से अहमदाबाद जा रही ट्रॉवेल्स बस को बसंत विहार के यहां रोककर १७ किलो चांदी और चार लाख का सोना बरामद कर पांच जनों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए लोगों ने गोलप्याऊ चौराहे पर हवाला का दफ्तर होने की बात बताई। कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर बीस लाख रुपए जब्त किए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो