scriptखतरे में डाली सुरक्षा : बांध की 20 फीट ऊंची व 2 फीट चौड़ी दीवार पर चढ़े  ‘टाइगर’ | Patrika News
भीलवाड़ा

खतरे में डाली सुरक्षा : बांध की 20 फीट ऊंची व 2 फीट चौड़ी दीवार पर चढ़े  ‘टाइगर’

2 Photos
2 years ago
1/2

भारी बरसात के बाद ओवरफ्लो हुए गोवटा बांध की सुरक्षा जांचने गए जिले के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिदू ने शुक्रवार को खुद की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया। पुलिस अधीक्षक टीम के साथ गोवटा बांध की 20 फीट ऊंची व 2 फीट चौड़ी दीवार पर चढ़कर पानी का बहाव की तरफ बढ़ गए। गनीमत रही कि दीवार पर जाकर सभी सकुशल रहे।
जानकारों के अनुसार बांध की दीवार पर दो कदम चढऩे मात्र से किसी को भी चक्कर आ सकता है। ग्रामीणों के अनुसार दीवार की चौड़ाई कम है और दोनों तरफ खाई जैसा दृश्य है। ऐसे में नीचे देखने मात्र से घबराहट हो सकती है, चक्कर आ जाते हैं। ग्रामीणों को भी इस दीवार पर चढऩे से डर लगता है। लेकिन शुक्रवार दोपहर बाद गोवटा बांध आए पुलिस अधीक्षक आदर्श सिदू व अन्य पुलिस जवान दीवार पर चढ़ गए और बांध के तेज बहाव यानि पानी की चादर को करीब जाकर देखा।

2/2

भारी बरसात के बाद ओवरफ्लो हुए गोवटा बांध की सुरक्षा जांचने गए जिले के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिदू ने शुक्रवार को खुद की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया। पुलिस अधीक्षक टीम के साथ गोवटा बांध की 20 फीट ऊंची व 2 फीट चौड़ी दीवार पर चढ़कर पानी का बहाव की तरफ बढ़ गए। गनीमत रही कि दीवार पर जाकर सभी सकुशल रहे।
जानकारों के अनुसार बांध की दीवार पर दो कदम चढऩे मात्र से किसी को भी चक्कर आ सकता है। ग्रामीणों के अनुसार दीवार की चौड़ाई कम है और दोनों तरफ खाई जैसा दृश्य है। ऐसे में नीचे देखने मात्र से घबराहट हो सकती है, चक्कर आ जाते हैं। ग्रामीणों को भी इस दीवार पर चढऩे से डर लगता है। लेकिन शुक्रवार दोपहर बाद गोवटा बांध आए पुलिस अधीक्षक आदर्श सिदू व अन्य पुलिस जवान दीवार पर चढ़ गए और बांध के तेज बहाव यानि पानी की चादर को करीब जाकर देखा।

loksabha entry point
newsletter

Kanaram Mundiyar

चिकित्सा-शिक्षा, राजनीति, शहरी ढांचागत विकास व आमजन के मुद्दों पर खोजपूर्ण खबरों में खास रूचि। 24 साल से प्रिन्ट, डिजिटल व टीवी पत्रकारिता में समान रूप से सक्रिय। माणक अलंकरण, पंडित झाबरमल्ल स्मृति, वीर दुर्गादास राठौड़ पत्रकारिता पुरस्कार एवं दक्षिण एशियाई लाडली मीडिया अवार्ड से पुरस्कृत। ब्यावर, अजमेर, नागौर, जोधपुर, कोटा व भीलवाड़ा में काम किया। वर्तमान में जयपुर मुख्यालय में समाचार सम्पादक पद पर कार्यरत।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.