scriptयुवक को बातचीत के लिए बुलाकर तानी पिस्टल, धक्का देने से गिरी मैगजीन | Tightened pistol by calling the young man for discussion, the magazine | Patrika News

युवक को बातचीत के लिए बुलाकर तानी पिस्टल, धक्का देने से गिरी मैगजीन

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 23, 2020 11:57:04 am

Submitted by:

Akash Mathur

भीलवाड़ा क्षेत्र के धूलखेड़ा के निकट युवक को बातचीत के लिए बुलाकर पिस्टल तानने का मामला सामने आया है। युवक के धक्का देने से मैगजीन वहीं गिर गई। इस दौरान पिस्टल लेकर युवक भाग गए। चार जनों के खिलाफ मांडल थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने एक व्यक्ति को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

Tightened pistol by calling the young man for discussion, the magazine

Tightened pistol by calling the young man for discussion, the magazine

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा क्षेत्र के धूलखेड़ा के निकट युवक को बातचीत के लिए बुलाकर पिस्टल तानने का मामला सामने आया है। युवक के धक्का देने से मैगजीन वहीं गिर गई। इस दौरान पिस्टल लेकर युवक भाग गए। चार जनों के खिलाफ मांडल थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने एक व्यक्ति को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
मांडल चौकी प्रभारी चिराग अली कायमखानी ने बताया कि मेजा निवासी नारायण गिरी ने रिपोर्ट दी। परिवादी ने बताया कि साहिल पाल, जीतू बुकी, शेरू काबरा और अर्पित नराणीवाल ने बातचीत के लिए धूलखेड़ा स्थित बस स्टैण्ड बुलाया। इस दौरान शेरू ने कमर में लगी पिस्टल निकाल कर नारायण पर तान दी। नारायण ने हाथ से पिस्टल पकड़ कर धक्का दिया। इससे पिस्टल की मैगजीन और कारतूस नीचे गिर गया। नारायण के शोर मचाने पर लोग दौड़कर आए। इस दौरान आरोपी भाग गए। अर्पित को लोगों ने पकड़ लिया। थाने पहुंच कर नारायण ने मैगजीन और कारतूस सौपा। पुलिस ने आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया। अर्पित को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो