भीलवाड़ा

सांवरा के भण्डार में दो हजार के नोटों का खजाना

देश में रिजर्व बैंक ने दो हजार रुपए के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा हाल ही की है। लेकिन राजस्थान में चित्तौडग़ढ़ के सांवलियाजी के भंडार में लाखों रुपए का चढ़ावा दो हजार के नोट के रूप में अभी भी पहुंच रहा है। two thousand notes in Savra’s store

भीलवाड़ाMay 23, 2023 / 09:31 pm

Narendra Kumar Verma

सांवरा के भण्डार में दो हजार के नोटों का खजाना

देश में रिजर्व बैंक ने दो हजार रुपए के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा हाल ही की है। लेकिन राजस्थान में चित्तौडग़ढ़ के सांवलियाजी के भंडार में लाखों रुपए का चढ़ावा दो हजार के नोट के रूप में अभी भी पहुंच रहा है। हाल ही हुई भंडार की गणना में भी 3939 नोट दो हजार रुपए के नोट निकले है। जो करीब 78.78 लाख रुपए के है।
चित्तौडग़ढ़ जिले के सांवलियाजी की ख्याति विश्व विख्यात है, यहां पर हर माह करोड़ों का चढ़ावा भंडार से निकलता है। इसमें जहां सोने-चांदी के आभूषण होते वहीं करोड़ों रुपए की नकदी होती है। ऐसे में इसमें लाखों रुपए का चढ़ावा दो हजार रुपए के रूप में भी आता रहा है। हाल ही में गत दिनों हुई सांवलियजी के भंडार की गणना में करीब 9 करोड़ की नकदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई थी। इसमें करीब 78 लाख 78 हजार की नकदी दो हजार के नोट के रूप में थी। The reserve bank of india news
निकले थे 3939 नोट

मंदिर मंडल के सीईओ अभिषेक गोयल ने बताया कि गत अमावस्या को हुई भंडार की गणना में करीब 9 करोड़ की नकदी प्राप्त हुई थी। जिसमें से 3939 नोट दो हजार के थे। मंदिर के कोषाधिकारी नंद किशोर टेलर ने बताया कि इस राशि को तत्काल बैंकों में मंदिर के खातों में जमा करा दिया गया। उन्होंने बताया कि हर गणना में लाखों रुपए दो हजार के नोट के रुप में चढ़ावा आता है।
चित्तौड़गढ़ जिले के प्रख्यात कृष्ण धाम भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर में भंडार की गणना के तीसरे दौर के बाद 8 करोड़ 21 लाख 63 हजार 769 रुपए की राशि प्राप्त हुई है। जबकि भेंट कक्ष में ऑनलाइन सहित 87 लाख 26 हजार 970 अलग से प्राप्त हुए हैं । सांवलिया जी मंदिर में चतुर्दशी 18 मई को भंडार खोला गया था इसके बाद सोमवार तथा मंगलवार को अलग-अलग दिवस में 3 चरणों में गणना पूरी हुई।
यहां भंडार से 217 ग्राम स्वर्ण 8100 ग्राम रजत के अलावा पिछले माह मंदिर मंडल कार्यालय में 84 ग्राम 570 मिलीग्राम स्वर्ण तथा 23 किलो 936 ग्राम 400 मिलीग्राम रजत आभूषण तथा सामग्री प्राप्त हुई है। गत वर्ष इसी अमावस्या की चतुर्दशी के अवसर पर 7 करोड़ 57 लाख रुपए की राशि निकली थी। इस हिसाब से गत वर्ष की तुलना में 10 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नोटों की गणना के दौरान मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरू लाल गुर्जर, सदस्य श्रीलाल पाटीदार, संजय मंडोरा, भंवरलाल सोनी व प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर मौजूद थे।

Home / Bhilwara / सांवरा के भण्डार में दो हजार के नोटों का खजाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.