भीलवाड़ा के आसमां पर लहराया तिरंगा
चित्तौड़ रोड स्थित सुखाडिय़ा स्टेडियम में जिला कलक्टर शिव प्रसाद नकाते ने झंडारोहण किया। नकाते ने परेड की सलामी लेते हुए निरीक्षण किया। इसके बाद नकाते ने संबोधन में देश, प्रदेश एवं जिले के विकास एवं खुशहाली की कामना की।

भीलवाड़ा। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। चित्तौड़ रोड स्थित सुखाडिय़ा स्टेडियम में जिला कलक्टर शिव प्रसाद नकाते ने झंडारोहण किया। नकाते ने परेड की सलामी लेते हुए निरीक्षण किया। इसके बाद नकाते ने संबोधन में देश, प्रदेश एवं जिले के विकास एवं खुशहाली की कामना की। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने राज्यपाल के संदेश का पाठन किया। कोरोना संकटकाल के कारण पुरस्कार वितरण कार्यक्रम नहीं हुआ, झांकी भी नहीं सजाई गई।
जहाजपुर में 72 वंा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यहां नेहरू उद्यान में उपखंड अधिकारी धर्मराज गुर्जर ने ध्वजारोहण किया। पुलिस जवानों ने तिरंगे को परेड के रूप में सलामी दी। स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आर काकरिया, पुलिस उपाधीक्षक महावीर शर्मा, तहसीलदार मुकुंद सिंह शेखावत, थाना प्रभारी हरीश सांखला, विकास अधिकारी मौजूद थे। समापन उपखंड अधिकारी धर्मराज गुर्जर के संबोधन के साथ हुआ।
सवाईपुर में कस्बे सहित विद्यालयों व संस्थानों में 72 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुए। यहां चारभुजा नाथ भगवान प्रतिमा को भी तिरंगे से सजावट की गई। इसी प्रकार बरुन्दनी में राउमावि बरुन्दनी वसिंगोली में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। सरपंच गजेन्द्र कुमार तेली, राकेश आर्य रहे मौजूद
अरवड़ कस्बे सहित क्षेत्र मे विद्यालयों व संस्थानों में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुए। ग्राम पंचायत भवन पर अरवड़ सरपंच शिमला गुर्जर ने ध्वजारोहण किया, पुलिस चौकी पर हैड कास्टेबल शिवराज चौधरी ने, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक भंवर लाल जोशी ने , राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नई अरवड़ में प्रधानाध्यापक गोपाल लाल गुर्जर ने ध्वजारोहण किया।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज