आरटीओ के गार्ड को ट्रक ने कुचला
भीलवाड़ाPublished: Jul 27, 2023 10:15:42 pm
राजस्थान में ट्रक की टक्कर से परिवहन विभाग में संविदा पर कार्यरत गार्ड की मौत हो गई। Truck crushes RTO guard and aarateeo ke gaard ko trak ne kuchala


आरटीओ के गार्ड को ट्रक ने कुचला
चित्तौड़गढ़ जिले में सावा के निकट गुरुवार दोपहर हाईवे पर परिवहन विभाग की ओर से वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान तेज गति से आए ट्रक के चालक ने परिवहन विभाग के संविदा गार्ड सामरी हाल मधुबन निवासी श्रीलाल गुर्जर (50) पुत्र छगनलाल गुर्जर को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसे सांवलिया जी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।