scriptआयुर्वेद नर्सिंग से करवाया था दो बालकों का उपचार | Two children were treated with Ayurveda nursing in bhilwara | Patrika News

आयुर्वेद नर्सिंग से करवाया था दो बालकों का उपचार

locationभीलवाड़ाPublished: Aug 06, 2020 08:48:52 pm

Submitted by:

Suresh Jain

पंचायत समिति शाहपुरा का मामला

Two children were treated with Ayurveda nursing in bhilwara

Two children were treated with Ayurveda nursing in bhilwara

भीलवाड़ा।
जिले के शाहपुरा पंचायत समिति के कादीसहना में प्रवासी लोगों के आने के बाद कोरोना हॉटस्पाट बनने की संभावना बढ़ती जा रही है। इसी बीच दो मासूम बच्चों समेत चार जनों के पॉजिटिव आने की सूचना से ग्रामीण दहशत में है। ग्रामीण इस बात को लेकर भी ज्यादा दहशत में है कि वहां पिछले कई दिनो से उपचार कर रहे बूंदी जिले के एक आयुर्वेद नर्सिंग स्टाफ ने इन बच्चों का एलोपेथी माध्यम से उपचार किया था। कादीसहना में यह आयुर्वेद नर्सिंग स्टाफ बिना किसी लाइसेंस व चिकित्सा विभाग की गाइड लाइन के लंबे समय से प्रेक्टिस कर रहा है। इसके यहां दिन भर भीड़ लगी रहती है। प्रवासी लोगों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी इससे उपचार कराया है। कोरोना संक्रमण काल में जब इस गांव में बार-बार चिकित्सा विभाग के अधिकारी दौरा किया लेकिन उनकी नजर इस पर नहीं पड़ी। ग्रामीण बताते है कि आयुर्वेद नर्सिंग स्टाफ से कल पॉजिटिव आए बच्चों का उपचार कराया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो