भीलवाड़ा

गोदाम से दो लाख की यार्न चोरी का खुलासा, चार गिरफ्तार

https://www.patrika.com/

भीलवाड़ाOct 31, 2018 / 01:46 am

Akash Mathur

Two lakh yarn stolen from the godown, 4 arrested

भीलवाड़ा। प्रतापनगर थाना पुलिस ने रीको औद्योगिक क्षेत्र में गोदाम में सेंध लगाकर दो लाख का यार्न चुराने के मामले में मंगलवार को चार जनों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक को चोरी का माल खरीदने के आरोप में पकड़ा।
थानाधिकारी रोहिताश देवंदा के अनुसार २४ अक्टूबर को अग्रसेन कॉलोनी आजादनगर के श्रीचंद चौरडि़या ने मामला दर्ज कराया। परिवादी ने बताया कि उनकी रीको थर्ड फेज में महालक्ष्मी टे्रड के नाम से फार्म है। वहां यार्न गोदाम है। गत २१ अक्टूबर की रात छत पर सीमेंट के चद्दर तोड़कर कोई यार्न के २१ बोरे ले गया। जांच के बाद सुरास (मांडल) निवासी किशन गुर्जर, मेजा निवासी पूरण गाडरी, शंकरसिंह राजपूत को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जबकि बीलिया (प्रतापनगर) निवासी रामसिंह राजपूत को चोरी का यार्न खरीदने के आरोप में पकड़ा गया।
 

तलवार लहरा दहशत फैलाते एक गिरफ्तार

भीलवाड़ा. भीमगंज थाना पुलिस ने मंगलवार रात को अहिंसा सर्किल के निकट मोटरसाइकिल पर तलवार लहरा कर दहशत फैलाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

सहायक उपनिरीक्षक अर्जुनलाल ने बताया कि अहिंसा सर्किल के निकट नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर जा रहा सांगानेर निवासी दीपक हाड़ा तलवार लहराते हुए जा रहा था। उसको पीछा कर पकड़ लिया। आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर तलवार बरामद कर ली।

Home / Bhilwara / गोदाम से दो लाख की यार्न चोरी का खुलासा, चार गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.