भीलवाड़ाPublished: Sep 28, 2023 12:05:35 pm
Akash Mathur
विशिष्ट न्यायालय (एनडीपीएस मामलात) ने डोडा-चूरा तस्करी के सवा पांच साल पुराने मामले में दो तस्करों काे दोषी ठहराया। अदालत ने दोनों को दस-दस साल की सजा सुनाई। एक-एक लाख रुपए जुर्माने के आदेश दिए। सजा पाने वालों में पंजाब के सोमनाथ शर्मा तथा श्रीगंगानगर जिले के खाजुवाला निवासी भगवानाराम ओड शामिल है। अभियुक्तों को सजा सुनाए जाने के बाद चालानी गार्ड जेल ले गए।
विशिष्ट न्यायालय (एनडीपीएस मामलात) ने डोडा-चूरा तस्करी के सवा पांच साल पुराने मामले में दो तस्करों काे दोषी ठहराया। अदालत ने दोनों को दस-दस साल की सजा सुनाई। एक-एक लाख रुपए जुर्माने के आदेश दिए। सजा पाने वालों में पंजाब के सोमनाथ शर्मा तथा श्रीगंगानगर जिले के खाजुवाला निवासी भगवानाराम ओड शामिल है। अभियुक्तों को सजा सुनाए जाने के बाद चालानी गार्ड जेल ले गए।