scriptTwo smugglers sentenced to 10 years each in Bhilwara | भीलवाड़ा में दो तस्करों को 10-10 साल की सजा | Patrika News

भीलवाड़ा में दो तस्करों को 10-10 साल की सजा

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 28, 2023 12:05:35 pm

Submitted by:

Akash Mathur

विशिष्ट न्यायालय (एनडीपीएस मामलात) ने डोडा-चूरा तस्करी के सवा पांच साल पुराने मामले में दो तस्करों काे दोषी ठहराया। अदालत ने दोनों को दस-दस साल की सजा सुनाई। एक-एक लाख रुपए जुर्माने के आदेश दिए। सजा पाने वालों में पंजाब के सोमनाथ शर्मा तथा श्रीगंगानगर जिले के खाजुवाला निवासी भगवानाराम ओड शामिल है। अभियुक्तों को सजा सुनाए जाने के बाद चालानी गार्ड जेल ले गए।

भीलवाड़ा में दो तस्करों को 10-10 साल की सजा
भीलवाड़ा में दो तस्करों को 10-10 साल की सजा

विशिष्ट न्यायालय (एनडीपीएस मामलात) ने डोडा-चूरा तस्करी के सवा पांच साल पुराने मामले में दो तस्करों काे दोषी ठहराया। अदालत ने दोनों को दस-दस साल की सजा सुनाई। एक-एक लाख रुपए जुर्माने के आदेश दिए। सजा पाने वालों में पंजाब के सोमनाथ शर्मा तथा श्रीगंगानगर जिले के खाजुवाला निवासी भगवानाराम ओड शामिल है। अभियुक्तों को सजा सुनाए जाने के बाद चालानी गार्ड जेल ले गए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.