scriptपुलिस गश्त की खुली पोल: जागरण में गया परिवार, घर में चोरों ने किया सफाया | Two Stolen Troubles | Patrika News

पुलिस गश्त की खुली पोल: जागरण में गया परिवार, घर में चोरों ने किया सफाया

locationभीलवाड़ाPublished: May 13, 2019 08:19:00 pm

Submitted by:

rajesh jain

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

chori

पुलिस गश्त की खुली पोल: जागरण में गया परिवार, पीछे से घर में किया सफाया

भीलवाड़ा.पारोली

जिले में चोर लगातार सक्रिय हैं। गश्त व्यवस्था को धता बताकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। शहर समेत जिले में रविवार रात चोरी की दो वारदात हुई। शहर के चन्द्रशेखर आजादनगर में सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों का माल ले गए। वहीं पारोली थाना क्षेत्र के बागूदार में भी चोरों ने खिड़की की ग्रिल हटाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
प्रतापनगर थानाप्रभारी रोहिताश देवंदा ने बताया कि चन्द्रशेखर आजादनगरके मनोहरलाल चेचाणी रिश्तेदार के यहां जागरण में रात दस बजे परिवार समेत आटूण गए। देर रात चोरों ने सूने मकान के मुख्य द्वार का ताला तोड़ १५ तोला सोने तथा चांदी की चार जोड़ी पायजेब, चांदी की प्लेट, गिलास, चार सिक्के, दो मोबाइल तथा 68 हजार नकद ले गए। सोमवार सुबह छह बजे चेचाणी का बेटा घर पहुंचा तो ताला टूटा मिला। कमरों में सामान बिखरा था। सूचना पर पुलिस पहुंची। एफएसएल और एमओबी टीम बुलाई। चोरों ने सभी कमरों को इत्मिनान से खंगाला।
बागूदार में गंगाधर गुजराती का परिवार कमरे में सोया था। दूसरे कमरे में खिड़की की ग्रिल हटाकर चोर भीतर घुसे। कमरे में रखे संदूक तोड़ बारह हजार नकद, एक चांदी की पायजेब व अन्य कीमती सामान ले गए। चोर खाली बक्सा और कपड़े अन्य सामान घर के पिछवाड़े एक खेत में छोड़कर भाग गए। सुबह जाग होने पर परिवार को पता चला। सूचना पर पारोली पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो