भीलवाड़ाPublished: Oct 09, 2022 12:39:01 pm
Suresh Jain
दुर्दशा का शिकार भीलवाड़ा की कई मुख्य सड़कें, अब बारिश का बहाना
भीलवाड़ा. दीपोत्सव के मद्देनजर नगर परिषद और आरयूआईडीपी भले ही शहर की खस्ताहाल सड़कों पर पैबंद लगाने में जुटे हों लेकिन नगर विकास न्यास (यूआईटी) की नींद अभी नहीं टूटी है। वह अपने क्षेत्राधिकार वाली सड़कों की हालत नहीं सुधार पा रहा है। दीपावली को दो सप्ताह बचे हैं और शहर में यूआईटी की प्रमुख सड़कों पर बड़े गड्ढे भी नहीं भरे गए हैं। लोगों का कहना है कि कम से कम इन सड़कों पर ÒकारीÓ तो लगाई जा सकती है। रही-सही कसर दो दिन से हो रही बरसात ने पूरी तक दी। इन गड्ढों में बारिश का पानी भर गया। यूआईटी अधिकारियों को बहाना मिल गया कि बारिश में सड़के कैसे बनाए।