script18 प्लस में आठ सेंटरों पर आज टीके | Vaccines at eight centers in 18 plus today in bhilwara | Patrika News

18 प्लस में आठ सेंटरों पर आज टीके

locationभीलवाड़ाPublished: May 17, 2021 08:26:23 am

Submitted by:

Suresh Jain

1399 ने लगवाए टीके

18 प्लस में आठ सेंटरों पर आज टीके

18 प्लस में आठ सेंटरों पर आज टीके

भीलवाड़ा।
कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत रविवार को कुल 1399 जनों ने टीका लगवाया। इसमें 1363 ने प्रथम व 36 ने दूसरी डोज लगवाई। आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि जिले में कुल 9 सेन्टरों पर टीकाकरण किया गया। इसमें 18 से 44 साल के उम्र वाले 1206 युवाओं ने टीके लगवाए। जबकि ४५ से ६० साल में ११८ प्रथम व १३ ने दूसरी डोज लगवाई। ६० साल से अधिक उम्र वाले ३४ ने पहली व २३ ने दूसरी डोज लगवाई। वही फ्रंटलाइन वर्कर ५ ने प्रथम डोज लगवाई।
१८ से अधिक के लिए ८ सेंटर
डॉ. शर्मा ने बताया कि सोमवार को १८ से ४४ साल तक के लिए आठ सेंटर पर टीकाकरण होगा। इनमें इएसआई हॉस्पिटल के साथ ही सुभाषनगर, शास्त्रीनगर, सांगानेरी गेट, सांगानेर व पुर डिस्पेंसरी तथा एमजीएच व राजीव गांधी ऑडिटोरियम में टीका लगाया जाएगा। इसी प्रकार ४५ साल से अधिक उम्र वालों के तीन सेन्टर निर्धारित किए है। इनमें एमजीएच, काशीपुरी डिस्पेंसरी तथा चपरासी कॉलोनी स्थित डिस्पेंसरी पर टीका लगया जाएगा। चपरासी कॉलोनी पर को-वेक्सीन का टीका लगाया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो