scriptvidhaayak ne sadan se poochha, aaropit thaanedaar kyoon rahe pheeld me | विधायक ने सदन से पूछा, आरोपित थानेदार क्यूं रहे फील्ड में | Patrika News

विधायक ने सदन से पूछा, आरोपित थानेदार क्यूं रहे फील्ड में

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 28, 2023 10:17:57 pm

राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को सदन की कार्रवाई के दौरान मांडलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलाल व जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने अपने अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्या उठाई और विभिन्न कार्य के लिए सुझाव भी दिए। इस दौरान मीणा ने सदन से पूछा, आरोपित थानेदार क्यूं रहे फील्ड में, ऐसे थानेदार व पुलिस कर्मियों को फील्ड से हटाना चाहिए।

विधायक ने सदन से पूछा, आरोपित थानेदार क्यूं रहे फील्ड में
विधायक ने सदन से पूछा, आरोपित थानेदार क्यूं रहे फील्ड में
विधायक गोपीचन्द मीणा ने सदन में बताया कि जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जहाजपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बिलेटा के दो ग्राम खोहरा खुर्द व ग्राम खोहरा कला हनुमान नगर पुलिस थाने के सीमा क्षेत्र के अधीन है। इन्हें जहाजपुर थाने के अधीन करने की मांग उठाई। उन्होंने कोटडी पुलिस थाने में दर्ज दो मामलों में चालान पेश नहीं होने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने उपरोक्त मुकदमों में चालान पेश करते हुए अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.