scriptबीमारियों की रोकथाम के लिए सतर्कता | Vigilance for prevention of diseases in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

बीमारियों की रोकथाम के लिए सतर्कता

– चिकित्सा विभाग ने शुरू की फोगिंग

भीलवाड़ाSep 12, 2019 / 09:42 pm

Suresh Jain

Vigilance for prevention of diseases in bhilwara

Vigilance for prevention of diseases in bhilwara

भीलवाड़ा।
Medical and health मौसम बदलने के साथ ही बीमारियां बढऩे की आशंका के चलते जिले के गली-मोहल्लों में अभियान चलाकर मच्छर भगाने की तैयारी में चिकित्सा विभाग जुट गया है। लोगों को डेंगू, मलेरिया, स्वाइनफ्लू, चिकनगुनिया व स्क्रब टाइफस से सावचेत रहने की जानकारी दी जा रही है। एंटीलार्वल स्थान चिह्नित कर फोगिंग की जा रही है।
Medical and health मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य दलों की ओर से ३.५५ लाख घरों का सर्वे किया गया। 13,230 पानी की टंकियों में टेलीफॉस व 5775 से अधिक गड्ढों में एमएलओ डलवा गया है।
हाई रिस्क एरिया में गांव के युवाओं को ग्राम स्वास्थ्य रक्षक बना प्रशिक्षण दिया जाएगा। घर-घर जाकर एंटीलार्वल गतिविधियां कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। स्कूलों में कमांडो हर्ष व कमांडो खुशी बनाकर प्रत्येक रविवार को ड्राई-डे अभियान चलाया जा रहा है। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला व डॉ. सुरेश चौधरी ने बताया कि साधारण व घरेलू उपाय से भी मच्छरों से बचा जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो