scriptपरिसीमन को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन | Villagers perform demarcation regarding delimitation in bhilwara | Patrika News

परिसीमन को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

locationभीलवाड़ाPublished: Jul 18, 2019 11:33:46 am

Submitted by:

Suresh Jain

नहीं आ रहा नया परिसीमन में किए गए बदलाव, ग्रामीण होंगे परेशान जनप्रतिनिधि नहीं ले रहे रूचि

Villagers perform demarcation regarding delimitation in bhilwara

Villagers perform demarcation regarding delimitation in bhilwara

भीलवाड़ा।


Panchayat Demarcation जिले की दांथल पंचायत के जित्याखेड़ी, बतकों का खेड़ा, पाटनिया, ब्रह्मपुरी आदि के ग्रामीणों ने बुधवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया व नारे लगाए। जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया, इसमें इन गांवों को दांथल पंचायत में ही रखने तथा जित्याखेड़ी को पंचायत बनाने की मांग की।
https://www.patrika.com/nagaur-news/order-issues-for-restructuring-and-demarcation-of-panchayats-4703443/

भाजपा किसान मोर्चा सुवाणा के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम लाल गुर्जर के नेतृत्व में इन गांवों के लोगों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि नए परिसीमन में इन गांवों को पातलियास पंचायत में जोडऩे की तैयारी है। इससे ग्रामीण परेशान होंगे। पंचायत मुख्यालय दूर होने व सड़कों की हालत खराब होने से यह गंभीर जनसमस्या बन जाएगी। परिसीमन के विरोध में ग्रामवासी आंदोलन चलाने को मजबूर होंगे।

छात्रों को दी मिजल्स-रुबेला की जानकारी
जिले में 22 जुलाई से शुरू होने वाले 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को मिजल्स रुबेला टीका लगाया जाएगा। इस अभियान के लिए जागरुकता की मंशा से चिकित्सा विभाग ने बुधवार को ग्रीनवैली सीनियर सैकेण्डरी स्कूल एवं महिला आश्रम विद्यालय के विद्यार्थियों को जानकारी दी। जिला आरसीएच अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी ने बताया कि मीजल्स रुबेला टीकाकरण अभियान में विद्यालयों के कक्षा 10 तक के बच्चों को एकत्रित किया जाएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ. ललिता चौहान ने बताया कि एमआर का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। जिन बच्चों को पूर्व में टीका लग चुका है उन्हें भी अभियान में यह टीका नि:शुल्क लगाया जाएगा। समर्पण फाउण्डेशन एवं आकाश फाउण्डेशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
सावन की पूजा सामग्री मिलेगी निशुल्क
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन मास पर सम्पूर्ण सावन में प्रतिदिन काम आने वाली पूजा सामग्री भक्तों को नि:शुल्क बांटेगा। यह सामग्री श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर में प्रदान की जा रही है। यह जानकारी मंदिर के ट्रस्टी ओमप्रकाश अग्रवाल ने दी।नसबन्दी फेल होने मृत्यु के मामले बढ़े
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो