scriptWas ready to remove encroachment, discussion of action stopped onphone | अतिक्रमण हटाने को तैयार था दस्ता, फोन पर रूकी कार्रवाई की चर्चा | Patrika News

अतिक्रमण हटाने को तैयार था दस्ता, फोन पर रूकी कार्रवाई की चर्चा

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 09, 2023 09:47:30 am

Submitted by:

Suresh Jain

भीलवाड़ा. नगर परिषद में बुधवार सुबह 8.30 बजे गहमागहमी थी। अतिक्रमण हटाने के लिए दस्ता तैयार था। दस्ते को बड़ला चौराहे के पास सामाजिक संस्था की जमीन से अतिक्रमण हटाना था। अचानक आए एक फोन ने दस्ते के कदम थाम दिए, जो परिषद में चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा है कि आखिर किस रसूखदार ने अतिक्रमण हटाने की कारवाई रुकवाई।

अतिक्रमण हटाने को तैयार था दस्ता, फोन पर रूकी कार्रवाई की चर्चा
अतिक्रमण हटाने को तैयार था दस्ता, फोन पर रूकी कार्रवाई की चर्चा

भीलवाड़ा. नगर परिषद में बुधवार सुबह 8.30 बजे गहमागहमी थी। अतिक्रमण हटाने के लिए दस्ता तैयार था। दस्ते को बड़ला चौराहे के पास सामाजिक संस्था की जमीन से अतिक्रमण हटाना था। अचानक आए एक फोन ने दस्ते के कदम थाम दिए, जो परिषद में चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा है कि आखिर किस रसूखदार ने अतिक्रमण हटाने की कारवाई रुकवाई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.