भीलवाड़ाPublished: Feb 23, 2023 11:05:22 am
Suresh Jain
भीलवाड़ा. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अपनी गलती का भार उपभोक्ता पर डाल रहा है। विभाग ने भीलवाड़ा में पानी का दो माह का बिल एक साथ भेजा। पिछले माह के बिल पर 20 रुपए का विलम्ब शुल्क भी वसूला जबकि विभाग समय पर बिल वितरित हीं नहीं करा पाया।
भीलवाड़ा. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अपनी गलती का भार उपभोक्ता पर डाल रहा है। विभाग ने भीलवाड़ा में पानी का दो माह का बिल एक साथ भेजा। पिछले माह के बिल पर 20 रुपए का विलम्ब शुल्क भी वसूला जबकि विभाग समय पर बिल वितरित हीं नहीं करा पाया।