scriptWater bills not sent last month, now Rs 20 fine is being imposed | पिछले माह भेजे नहीं पानी के बिल, अब लगा रहे 20 रुपए जुर्माना | Patrika News

पिछले माह भेजे नहीं पानी के बिल, अब लगा रहे 20 रुपए जुर्माना

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 23, 2023 11:05:22 am

Submitted by:

Suresh Jain

भीलवाड़ा. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अपनी गलती का भार उपभोक्ता पर डाल रहा है। विभाग ने भीलवाड़ा में पानी का दो माह का बिल एक साथ भेजा। पिछले माह के बिल पर 20 रुपए का विलम्ब शुल्क भी वसूला जबकि विभाग समय पर बिल वितरित हीं नहीं करा पाया।

पिछले माह भेजे नहीं पानी के बिल, अब लगा रहे 20 रुपए जुर्माना
पिछले माह भेजे नहीं पानी के बिल, अब लगा रहे 20 रुपए जुर्माना

भीलवाड़ा. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अपनी गलती का भार उपभोक्ता पर डाल रहा है। विभाग ने भीलवाड़ा में पानी का दो माह का बिल एक साथ भेजा। पिछले माह के बिल पर 20 रुपए का विलम्ब शुल्क भी वसूला जबकि विभाग समय पर बिल वितरित हीं नहीं करा पाया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.