पांच साल पहले चोरी हुआ गधा, थाने पहुंचा मामला, यूं हुई गधे बादल की पहचान
दो पक्षों में जमीन, सम्पति विवाद तो आपने सुना होगा। लोगों को थाने और कोर्ट के चक्कर काटते देखा भी होगा। लेकिन पांच साल पूर्व चोरी हुए गधे का मामला सामने आया।

कोटड़ी (भीलवाड़ा)। दो पक्षों में जमीन, सम्पति विवाद तो आपने सुना होगा। लोगों को थाने और कोर्ट के चक्कर काटते देखा भी होगा। लेकिन पांच साल पूर्व चोरी हुए गधे का मामला शनिवार को सामने आया। मामला कोटड़ी थाने पहुंचा तो मालिक ने सबूत पेश किए। बाद में कोटड़ी चारभुजा मंदिर में इसके मालिक का फैसला हुआ।
थानाप्रभारी सुरेश कुमार चौधरी के अनुसार रामदेव बागरिया ने रिपोर्ट दी कि एक व्यक्ति उसके गधे बादल को ले गया। इस पर पुलिस ने गधे ले जाने वाले को थाने पर बुलाया। दोनों ही व्यक्तियों ने गधे पर अपना-अपना मालिकाना हक जताया। पुलिस ने दोनों पक्षों से सबूत मांगे। रामदेव बागरिया ने गधे की उम्र 12 साल बताई, जबकि दूसरे व्यक्ति ने सात साल बताई। इस दौरान समाज के लोग भी वहां आ गए।
पुलिस ने पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया और गधे का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। पशु चिकित्सक ने गधे की उम्र दस साल से ज्यादा बताई उसकी उम्र दस साल से अधिक डॉक्टर ने बताई। डॉक्टर की जांच में साक्ष्यों के आधार पर गधे को उसके असली मालिक रामदेव बागरिया को देने के लिए कहा गया। फिर भी दूसरे पक्ष ने गधे को देने के इनकार कर दिया। इसके बाद समाज के लोग गधे को कोटड़ी चारभुजा मंदिर के बाहर लाए। यहां तय हुआ कि मंदिर के पास गधे को बांधते है जिसका है, वह खोल ले। इस पर रामदेव ने गधे को खोल लिया और अपने घर ले गया।
चांद खेड़ी के रामदेव बागरिया का डंकी पांच साल पहले चोरी हो गया था। तीन पूर्व रामदेव चावंडिया गांव की ओर से कोटड़ी आ रहा था। मानसिंह जी का झोपड़ा के पास भेड़ों के झुंड के बीच एक डंकी नजर आया। गधे को देखते ही उसने बादल आवाज लगाई । आवाज सुनते ही डंकी दौड़कर रामदेव के पास आ गया। रामदेव ने गधे को बिस्किट खिलाया और भेड़ो के साथ चल रहे पशुपालक को डंकी उसे सौंपने की बात कही। जब पशुपालक ने मना कर दिया तो वह कोटड़ी थाने पहुंचा और चोरी की रिपोर्ट दी।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज