scriptसद्भावना रैली का शहर में स्वागत, भारत माता की संतान ने मन मोहा | Welcome to the city of Goodwill Rally in bhilwara | Patrika News

सद्भावना रैली का शहर में स्वागत, भारत माता की संतान ने मन मोहा

locationभीलवाड़ाPublished: Apr 25, 2018 02:33:37 pm

Submitted by:

tej narayan

संजीवनी विकास समिति की ओर से ग्राम भारती में सद्भावना शिविर में प्रसिद्ध गांधीवादी डॉ. एसएन सुब्बाराव युवाओं को मार्गदर्शन दे रहे हैं

bhilwara, bhilwara news,Welcome to the city of Goodwill Rally in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

संजीवनी विकास समिति की ओर से ग्राम भारती में सद्भावना शिविर में प्रसिद्ध गांधीवादी डॉ. एसएन सुब्बाराव युवाओं को मार्गदर्शन दे रहे हैं

भीलवाड़ा।

संजीवनी विकास समिति की ओर से ग्राम भारती में सद्भावना शिविर में प्रसिद्ध गांधीवादी डॉ. एसएन सुब्बाराव युवाओं को मार्गदर्शन दे रहे हैं। नवजीवन पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रदीप अग्रवाल ने झण्डारोहण कर शिविर की शुरुआत की। इसके बाद युवा गीत एवं व्यायाम किया गया।
READ: पैंथर को लाठियों व डंडों से पीट—पीट कर अधमरा करने का मामला: वन विभाग ने कराया ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज

शिविर आयोजक अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि विभिन्न राज्यों से आए प्रशिक्षणार्थियों ने भाषा का आदान-प्रदान किया। डॉ. एसएस सुब्बाराव ने संबोधित किया। ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्ट यूनियन के आग्रह पर सद्भावना रैली निकाली गई, जिसका अध्यक्ष विश्वबंधू सिंह राठौड के नेतृत्व में स्वागत किया गया। सुब्बाराव के नेतृत्व में निकाली रैली का नागरिकों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। ट्रांसपोर्टनगर में प्रार्थना सभा की गई।
READ: बैंक मैनेजर ने लोन देने से मना कर दिया, आवेश में आए युवक ने चैम्बर में घुसकर तेजाब फेंका


विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। भारत माता की संतान कार्यक्रम आकर्षण रहा। अब बुधवार को शहर में शाम पांच बजे रेलवे फाटक से रैली निकाली जाएगी। इसके बाद सूचना केंद्र चौराहे पर प्रार्थना सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
READ: जिला परिषद में लगेंगे एेसे यूरिनल, जिनमें 500 लीटर की जगह लगेगा एक लोटा पानी

मानव एकता दिवस पर सत्संग

भीलवाड़ा. संत निरंकारी मिशन के बाबा गुरुबच्चन सिंह ने मानव एकता का संदेश देकर विश्व में अनूठी मिसाल कायम करते हुए मानव एकता के लिए बलिदान दे दिया। ये विचार निरंकारी सत्संग भवन सिंधुनगर में संयोजक संत जगपालसिंह ने मंगलवार को मानव एकता दिवस पर सत्संग में जताए। उन्होंने कहा कि ईश्वर के नाम अनेक होने के बावजूद एक है। ईश्वर के निराकार रूप को जानने के बाद ही मनुष्य की अंतर मन की भ्रांतियां दूर होगी। मंडल प्रवक्ता लादूलाल ने बताया कि सत्संग में कई वक्ताओं ने मानवता पर विचार व्यक्त किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो