पुलिस के अनुसार भीलवाड़ा जिले से एक महिला अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ रिश्तेदार की शादी में भाग लेने बस्सी थाना क्षेत्र के एक गांव में आई थी। गत 21 अप्रेल को विवाह समारोह के दौरान महिला सो रही थी और उसके पास ही बच्ची खेल रही थी, तभी भीलवाड़ा जिले के बीगोद थानान्तर्गत किशनपुरा गांव का रमेश धाकड़ (३०) वहां पहुंचा और टॉफी खिलाने का लालच देकर मासूम को अपने साथ ले गया।
बालिका से छेड़छाड़, कई जगह दांत से काटा
घर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक कुएं के पास बच्ची को ले जाने के बाद आरोपी वहां शौच करने बैठ गया। उसने बालिका को भी अपने पास बिठा लिया। फिर बालिका के चेहरे व कान पर काट लिया। उसके साथ अश्लील हरकत की। इसके बाद कुएं के पास ही बनी पानी की खेळ में डुबोकर उसकी हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरेापी के खिलाफ अपहरण, बलात्कार व पोक्सो सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार बालिका की हत्या से पहले आरोपी एक बच्चे को अपने साथ ले गया था और उसे भी काट लिया था, लेकिन बच्चे के चिल्लाने पर उसे छोड़ दिया था।
सब्जी बेचता हैं
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी के खुद के भी तीन संतान है। जिस उम्र की बालिका की उसने हत्या की है, उसकी उम्र की आरोपी के भी एक बेटी है। आरोपी संपन्न परिवार से हैं। वह बजरी खननका काम करता था, लेकिन घाटा होने से उसने जेसीबी व अन्य संसाधन बेच दिए। अब वह खेती व सब्जी बेचने का काम करता है।
गांव वालों ने किया था पुलिस के सुपुर्द पता चला है कि आरोपी भीलवाड़ा जिले से एक बारात के साथ बस्सी थाना क्षेत्र में आया था। बालिका की हत्या के बाद वह विवाह समारोह में पहुंचा तो वहां लोगों को गुमराह करने के लिए बताया कि उसने बच्ची को साइकिल पर किसी के साथ कुएं की तरफ जाते हुए देखा था। ग्रामीण कुएं की तरफ बालिका को तलाश करने गए, तभी रमेश धाकड़ वहां से भीलवाड़ा के लिए निकल गया।
भीलवाड़ा से ग्रामीण पकड़कर लाए देर रात तक भी जब बालिका के बारे में कुछ पता नहीं चला तो संदेह के आधार पर दो ग्रामीण रमेश को तलाश करने भीलवाड़ा में उसके गांव पहुंचे, वहां रात को करीब एक-डेढ़ बजे रमेश घूमता हुआ मिला । दोनों ग्रामीण उसे लेकर बस्सी पहुंचे। वहां ग्रामीणों ने पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वह बालिका को लेकर कुएं की तरफ गया था और वहां बालिका को बिठाकर शौच करने चला गया, तभी पानी मे गिरने की आवाज आई तो उसको लगा कि बालिका कुएं में गिर गई है, इससे घबरा कर वहां से चला गया। इसके बाद ग्रामीणों को पूरा भरोसा हो गया कि बालिका कुएं में ही हो सकती है।
ऐसे हुई हत्या की आशंका एनडीआरएफ टीम को बच्ची कुएं में एक गड्डे में फंसी हुई मिली। उसके हाथों की मुट्ठियां बंद होने से पुलिस और ग्रामीणों को उसकी हत्या होने की आशंका हुई। पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है।-टॉफी खिलाने के बहाने मासूम को ले गया था