भीलवाड़ा

यह क्या,कलक्टर के घर में ही घुस गया सांप

What is this, the snake entered the bhilwara collector’s house itself जिला कलक्टर शिव प्रसाद नकाते के राजकीय आवास स्थित स्टाफ कक्ष में रविवार सुबह सांप घुस गया। इससे यहां मौजूद स्टाफ में अफरातफरी मच गई। सुरक्षा कर्मियों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी। वन्य जीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत व वनपाल छोटू लाल कोली कलक्टर आवास पहुंचे।

भीलवाड़ाApr 05, 2021 / 10:53 am

Narendra Kumar Verma

What is this, the snake entered the bhilwara collector’s house itself

भीलवाड़ा। जिला कलक्टर शिव प्रसाद नकाते के राजकीय आवास स्थित स्टाफ कक्ष में रविवार सुबह सांप घुस गया। इससे यहां मौजूद स्टाफ में अफरातफरी मच गई। सुरक्षा कर्मियों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी। वन्य जीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत व वनपाल छोटू लाल कोली कलक्टर आवास पहुंचे। What is this, the snake entered the bhilwara collector’s house itself
यहां रेसक्यू टीम ने पांच मिनट की मशक्कत के बाद एक हिस्से में छिपे सांप के बच्चे को पकड़ लिया। राणावत ने बताया कि कलक्टर आवास में सांप घुस आने की सूचना पर १५ मिनट में मौके पर पहुंच गया। यहां सेंड बोआ प्रजाति का बिना जहर का बेबी स्नेक को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। उसे वापस जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। What is this, the snake entered the bhilwara collector’s house itself
इधर, रेस्क्यू के दौरान जिला कलक्टर नकाते निजी कक्ष में अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे। What is this, the snake entered the bhilwara collector’s house itself

Home / Bhilwara / यह क्या,कलक्टर के घर में ही घुस गया सांप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.