भीलवाड़ा

ये कैसी मां, इलाज के बहाने लावारिस छोड़ गई

What kind of mother, left unclaimed under the pretext of treatment महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में बुधवार शाम इलाज के बहाने दो महिलाए एक नवजात को छोड़ गई।

भीलवाड़ाMar 04, 2021 / 11:34 am

Narendra Kumar Verma

mp private hospitals corona treatment fees very expensive, HC strict

भीलवाड़ा । महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में बुधवार शाम इलाज के बहाने दो महिलाए एक नवजात को छोड़ गई।

जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम दो अज्ञात महिला गहन शिशु इकाई में एक नवजात बालिकाु को लेकर आई। डॉ. कुलदीप ने परीक्षण के पश्चात भर्ती करने की सलाह दी, दोनों महिलाए शिशु को वही छोड़कर भर्ती फ ार्म लेने की बात कह कर गई, लेकिन दोनों ही वापस नही लौटी। चिकित्सालय प्रबंधन ने बाल कल्याण समिति को सूचित किया। समिति सदस्य फ ारुख खान पठान मौके पर पहुंचे। शिशु को बाल कल्याण समिति के संरक्षण में गहन शिशु इकाई में भर्ती करवाया गया। डॉ. कुलदीप सिंह व स्वास्थ्य कार्यकर्ता विवेक टेलर रूपा बुन्देल ने शिशु का स्वास्थ्य परीक्षण कर तुरन्त इलाज शुरू किया।

बाल कल्याण समिति सदस्य चन्द्रकला ओझा, डॉ. राजेश छापरवाल, सीमा त्रिवेदी की सहमति से फ ारुख खान पठान ने संज्ञान लेकर अधीक्षक डॉ.अरुण गौड़ को बालक के विशेष देख-रेख एवं संरक्षण के लिए पत्र द्वारा अवगत करवाया। स्वास्थ्य कार्यकर्ता रेहाना बानू व अजहरुद्दीन ने बताया बालक का वजन एक किलो 585 ग्राम है, ब्लड ग्रुप ए बी पॉजिटिव शिशु की हालत गम्भीर ह। ै बालिका शिशु की देखरेख यशोदा आशा शर्मा, वार्ड लेडी राजकुमारी माली व हैड कांस्टेबल चंदा देवी कर रही है

Home / Bhilwara / ये कैसी मां, इलाज के बहाने लावारिस छोड़ गई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.