scriptइंटेक टीम ने सौ वर्ष पुराने क्या देखा | What the intel team saw hundred years old in bhilwara | Patrika News

इंटेक टीम ने सौ वर्ष पुराने क्या देखा

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 23, 2020 11:37:15 am

Submitted by:

Suresh Jain

भित्ति चित्रों का किया अवलोकन

What the intel team saw hundred years old in bhilwara

What the intel team saw hundred years old in bhilwara

भीलवाड़ा।
BHILWARAजिले के बिजौलिया तहसील में पहुंची इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चर हेरीटेज (इंटेक) संस्था की टीम ने क्षेत्र में स्थित सौ वर्ष प्राचीन भित्ति चित्रों का अवलोकन किया। इंटेक जयपुर चैप्टर की सदस्य लक्ष्मी सैनी व नेहा अजमेरा ने बिजौलियां राजमहल में स्थित प्राचीन भित्ति चित्रों का और जलिन्द्री स्थित प्राचीन गढ़ का अवलोकन किया। गौरतलब है कि प्राचीन विरासत के संरक्षण को लेकर इंटेक संस्था की ओर से पूरे प्रदेश में सर्वे किया जा रहा है।BHILWARA
संस्था के भीलवाड़ा कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने बताया कि जिले में शाहपुरा, बनेड़ा, मांडलगढ़, पुर एवं मेजा के जंभेश्वर मंदिर में टीम की ओर से सर्वे किया जा चुका है। भीलवाड़ा जिले समेत प्रदेश के 28 जिलों में पुरातात्विक धरोहर की जानकारी इंटेक टीम की ओर से जुटाई जा चुकी हैं। को-कन्वीनर श्याम सुंदर जोशी ने बताया कि पुरातात्विक धरोहरों के संरक्षण और जीर्णोद्धार के लिए संस्था की ओर से भेजे गए सुझावों पर भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय अमल करते हुए प्राचीन धरोहरों के संरक्षण के प्रयास किए जाते हैं। भिनाय की प्राचीन धरोहर 7 मंजिला बावड़ी के जीर्णोद्धार को लेकर पर्यटन विभाग को प्रस्ताव भिजवाया गया हैं। सर्वे पूर्ण होने पर मेवाड़, मारवाड़, ढूंढाड़, शेखावाटी और हाड़ोती क्षेत्र की अंचलवार डायरेक्टरी प्रकाशित की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो