भीलवाड़ा

होटल संचालक ने उधारी मांगी तो गंवानी पड़ गई जान

भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र में अजमेर रोड पर संगम मिल चौराहे स्थित होटल पर शनिवार रात खाने के बिल के विवाद को लेकर हुए संचालक व श्रमिक के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा दो पक्ष में तब्दील होने से लाठी व पत्थर से हुए हमले में होटल संचालक की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल हो गया। When the hotel operator asked for a loan, he lost his life

भीलवाड़ाNov 27, 2022 / 09:46 pm

Narendra Kumar Verma

होटल संचालक ने उधारी मांगी तो गंवानी पड़ गई जान

When the hotel operator asked for a loan, he lost his life भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र में अजमेर रोड पर संगम मिल चौराहे स्थित होटल पर शनिवार रात खाने के बिल के विवाद को लेकर हुए संचालक व श्रमिक के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा दो पक्ष में तब्दील होने से लाठी व पत्थर से हुए हमले में होटल संचालक की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के हथून बलिया निवासी राघवेंद्र आर्य (35) पुत्र विजय शंकर गौड रायला चौराहे पर होटल चलाता है और आसपास के श्रमिकों को माल व भोजन उधार देता है। रविवार रात को उधारी के हिसाब के दौरान दो हजार रुपए ज्यादा बताने के विवाद को लेकर श्रमिक बलिया निवासी आशीष (24) पुत्र जयराम पाठक का झगड़ा संचालक राघवेंद्र से हो गया।
यहां विवाद गहराने पर संचालक के स्टाफ व श्रमिक के अन्य साथी भी आपस में लाठी व पत्थर लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े। अन्य लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को गंभीर हालत में रायला के सीएससी में भर्ती कराया। यहां हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें महात्मा गांधी चिकित्सालय में लाया गया। राघवेंद्र आर्य (35) को बाद में उदयपुर रैफर कर दिया, यहां रविवार सुबह उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोपहर में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि मृतक के भाई अरविंद कुमार ने आशीष, राजकुमार और विश्वजीत के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस उप अधीक्षक लोकेश मीणा मामले की जांच कर रहे है।

Home / Bhilwara / होटल संचालक ने उधारी मांगी तो गंवानी पड़ गई जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.