भीलवाड़ा

बाजारों में क्यों उमड़ी महिलाओं की भीड़

शादी समारोह को लेकर खरीद बढ़ी

भीलवाड़ाNov 12, 2019 / 07:56 pm

Suresh Jain

Why crowds of women gathered in the markets in bhilwara

भीलवाड़ा।
Devauthani Ekadashi देवउठनी एकादशी के बाद नवंबर और दिसंबर में जबरदस्त सावे हैं। इसका असर बाजारों में दिखने लगा है। मंगलवार को यहां के कई बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ रही। सावों में जहां हलवाई, मैरिज होम, कैटरिंग सब पहले ही बुक हो गए। वहीं कपड़े और अन्य सामग्री की बिक्री अब हो रही है।
आजाद चौक व गुलमंडी के बाजारों में भीड़ के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। कई बार जाम की स्थिति बनी। कपड़े, साफा, तोरण, मंडप सामान के अलावा इलेक्ट्रोनिक्स, फर्नीचर, किराना, कपड़े व के साथ शृंगार की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई।
Devauthani Ekadashi देवउठनी एकादशी के बाद अब 19 मंगलवार मार्गशीर्ष कृष्ण सप्तमी, 20 बुधवार मार्गशीर्ष कृष्ण अष्टमी, 21 गुरुवार मार्गशीर्ष कृष्ण नवमी, 22 शुक्रवार मार्गशीर्ष कृष्ण दशमी, 23 शनिवार मार्गशीर्ष कृष्ण एकादशी, 28 गुरुवार मार्गशीर्ष शुक्ल द्वितीया, 30 शनिवार मार्गशीर्ष शुक्ल श्रेष्ठ विवाह मुहूर्त है। दिसंबर में भी 7 विवाह मुहूर्त है। इनमें एक दिसंबर रविवार, 2 सोमवार, 3 मंगलवार, 7 शनिवार, 11 बुधवार, 12 दिसंबर गुरुवार को विवाह के श्रेष्ठ मुहूर्त है। इसके चलते अधिकांश लोगों ने शादी की तैयारियां शादी की तिथि से बहुत पहले ही शुरू कर दी। उन्होंने हलवाई, मैरिज होम बुक करा लिए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.