भीलवाड़ा

प्रधानाचार्य को क्यूं मिल गई चार्जशीट

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमगंज के प्रधानाचार्य दिनेश पीपाड़ा को निदेशालय ने 16 सीसीए के तहत चार्जशीट थमाई है। इसके साथ ही पीपाड़ा के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है। पीपाड़ा पर लगे है विभिन्न आरोप। Why did the bhimgunj Principal get the charge sheet

भीलवाड़ाMay 29, 2020 / 10:50 am

Narendra Kumar Verma

Why did the Principal get the charge sheet,Why did the Principal get the charge sheet,Why did the Principal get the charge sheet

प्रधानाचार्य को क्यूं मिल गई चार्जशीट
भीलवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमगंज के प्रधानाचार्य दिनेश पीपाड़ा को निदेशालय ने 16 सीसीए के तहत चार्जशीट थमाई है। इसके साथ ही पीपाड़ा के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है। पीपाड़ा पर लगे है विभिन्न आरोप।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निदेशक सौरभ गोस्वामी ने इस संदर्भ में 20 मई को राजस्थान सिविल सेवा नियम 16 के तहत आदेश जारी करते हुए पीपाडा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए है। Why did the bhimgunj bhilwara Principal get the charge sheet
पीपाड़ा के खिलाफ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंटाली में 2 फ रवरी 2018 से प्रधानाचार्य के पदस्थापन के दौरान अक्षय पेटिका खोलने की प्रक्रिया में पादर्शिता नहीं बरतने और राशि का सही ब्योरा एसडीएमसी के सदस्यों को नहीं देने, खेल मैदान के चारे की नीलामी के जरिए एकत्रित हुई राशि को राजकोष में जमा कराने को लेकर अनियमितता बरतने तथा विद्यालय की रद्दी की नीलामी राशि की जानकारी एसडीएमसी के सदस्यों को नहीं देने के आरोप है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.