scriptमहिलाए हटाएगी क्या घूंघट प्रथा | Will the veil be removed by the lady in bhilwara | Patrika News

महिलाए हटाएगी क्या घूंघट प्रथा

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 22, 2020 11:42:21 am

Submitted by:

Suresh Jain

चुप्पी तोड़ो दिवस व घूंघट प्रथा पर कार्यशाला ५ कोअन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होंगे कार्यक्रम

Will the veil be removed by the lady in bhilwara

Will the veil be removed by the lady in bhilwara

भीलवाड़ा।
Women and Child Development Department महिला एवं बाल विकास विभाग एवं महिला अधिकारिता विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए जिला प्रशासन की ओर से अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 2 से 8 मार्च तक ग्राम, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर कार्यक्रम होंगे।
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नगेन्द्र कुमार तोलम्बिया ने बताया कि 2 से 8 मार्च तक अन्तरराष्ट्रीय महिला सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। Women and Child Development Department सप्ताह के तहत 2 मार्च को शुभारंभ होने के अवसर पर विशिष्ट अतिथियों का स्वागत, उल्लेखनीय कार्यो के लिए पुरस्कार जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ साथिन पुरस्कार, यशोदा पुरस्कार, महिला सशक्तिकरण की योजना, कार्यक्रमों, स्कीम्स का होर्डिंग्स, फ्लेक्स बैनर, पेंटिग्स, स्टेण्डीज, मॉडल्स इत्यादि के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार एवं प्रदर्शन किया जाएगा। विभागय योजनाओं से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर पोस्टर, चित्रकला, प्रदर्शनी, वाद विवाद प्रतियोगिताएं, व्याख्यान, परिचर्चा, नुक्कड़ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। 3 मार्च को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के जागरूकता के लिए पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास के सहयोग से प्रत्येक ग्राम पंचायत पर चुप्पी तोड़ो दिवस आयोजित किया जाएगा। 4 मार्च को बेटी बचाओ बेटी पढाओ, बाल विवाह रोकथाम एवं महिला शक्ति केन्द्र के तहत मुद्दो पर कार्यशाला होगी। इसमें सखी वन स्टॉप सेन्टर, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र इत्यादि पर चर्चा की जाएगी। 5 मार्च को घूंघट प्रथा समाप्ति के प्रयास के लिए कार्यशाला, रैली, सिग्नेचर, कैम्पेन इत्यादि का आयोजन होगा। 6 मार्च को एसएजी कार्यक्रम के तहत किशोरी बालिका मेला एवं एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया जाएगा। 7 मार्च को बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना में ड्रॉप आउट किशोरी बच्चियों के लिए किसी विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी। 8 मार्च को समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर साथिन की ओर से सखी चौपाल में इन्दिरा गांधी महिला शक्ति निधि तथा विभाग के विशेष जाजम सखी चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो