scriptसर्दी-जुकाम से पीडि़त महिला कोरोना पॉजिटिव निकली | Woman suffering from cold and cold turns out corona positive | Patrika News

सर्दी-जुकाम से पीडि़त महिला कोरोना पॉजिटिव निकली

locationभीलवाड़ाPublished: Jul 13, 2020 09:38:43 pm

Submitted by:

Suresh Jain

निजी अस्पताल में थी भर्ती, ६ कर्मचारी होम क्वारंटीन

Woman suffering from cold and cold turns out corona positive in bhilwara

Woman suffering from cold and cold turns out corona positive in bhilwara

भीलवाड़ा।
वस्त्रनगरी में सोमवार को एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई। यह शास्त्रीनगर के अरिहंत हॉस्पिटल में भर्ती थी। इसके बाद अस्पताल के दो डॉक्टर समेत 6 कर्मचारियों को होम क्वारंटीन कर दिया। इस महिला के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या २९१ हो गई।
आरआरटी प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि सुभाषनगर निवासी 70 वर्षीय महिला को सर्दी व जुकाम के चलते अरिहंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां कोरोना जांच में पॉजिटिव निकली। आरके कॉलोनी व सुभाषनगर क्षेत्र में पूर्व सेलटैक्स अधिकारी के पॉजिटिव आने के बाद शुरू संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है। इस महिला के पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल के दो डॉक्टर, 2 नर्सिंगकर्मी व दो वार्ड बॉय होम क्वारंटीन किए गए। यह महिला पिछले दिनों कंवलियास में रात्रि जागरण में शामिल हुई थी। ऐसे में इस महिला के वहां किसी रोगी के संपर्क में आने की आशंका है। चिकित्सा टीम जागरण में शामिल लोगों की कोरोना जांच कराएगी।
7 जने डिस्चार्ज
कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर 7 जनों को डिस्चार्ज किया। 2 जने एमजीएच व 5 आजादनगर के महाप्रज्ञ भवन स्थित सेन्टर से घर भेजे गए। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ राजन नंदा व अधीक्षक डॉ. अरुण गौड मौजूद थे। अब तक २६० जनों को ठीक कर घर भेजा गया। अब अस्पताल में २४ जनों का उपचार चल रहा है।
इन्हें भेजा घर
एमजीएच से करेड़ा की बेमाली निवासी मनोहर देवी एवं आरपीएफ के राजेंद्र को डिस्चार्ज किया। महाप्रज्ञ भवन से चपरासी कॉलोनी के मदन सिंह, आसींद के गरेडिय़ा निवासी छोटू सिंह, शाहपुरा के अरनिया घोड़ा निवासी इंद्रा देवी, गंगापुर सहाड़ा निवासी नारायण तथा विजय सिंह पथिक नगर निवासी प्रवीण को डिस्चार्ज किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो