महिलाओं ने ली शपथ की माता-पिता व सास-ससुर को नहीं भेजेंगे वृद्धाश्रम
महावीर इन्टरनेशल मीरा का सम्मान समारोह व बसंतोत्सव

भीलवाड़ा।
महावीर इन्टरनेशल मीरा ने एक निजी रिसोर्ट में सम्मान समारोह व बसंतोत्सव मनाया व मिसेज बसंती को चुना गया। अध्यक्ष अर्चना सोनी ने बताया कि इस दौरान स्नेहलता धारीवाल व छठीं बार पार्षद चुनी गयी मंजू पोखरना का स्वागत किया गया। मिसेज बसंती का चुनाव उषा बियाणी, मंजू भण्डारी, राजमति सुराणा व विमला रांका ने किया। रेम्प वॉक कराकर प्रश्नोतरी पूछे गए। प्रथम अनिता आर्य, द्वितीय उषा अग्रवाल, तृतीय ललिता विजयवर्गीय को ताज पहनाकर व पारितोषिक दिया गया। सांत्वना पुरस्कार कला कुदाल, सोनाक्षी शर्मा, सुनीता मारू, विजया चौधरी, पूर्णिमा भक्ता, सविता विजयवर्गीय को चुना गया। पोखरना ने सभी महिलाओं को शपथ दिलाई की कोई भी अपने माता-पिता व सास-ससुर को वृद्धाश्रम नहीं भेजेगी। संचालन निशा सोनी व सुमन अग्रवाल ने किया।
इसी प्रकार राधा कृष्ण महिला मंडल अध्यक्ष ममता बल्दवा व सचिव रंजना बिड़ला के नेतृत्व बसंत पंचमी का त्योहार बनेड़ा स्थित गौशाला में गायों को लापसी खिलाकर मनाया। प्रचार मंत्री सुचिता कोगटा ने बताया कि इससे पहले घाटी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में सुंदरकांड का पाठ व खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान सुमित्रा बाल्दी, सीमा मंत्री, संजीता समदानी, समता लाहोटी, उमा बिड़ला, मधु बिड़ला, रंजना अग्रवाल, उषा अग्रवाल आदि उपस्थित थी।
-----
अहिंसा भवन की सभा 28 को
भीलवाड़ा . वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज श्रावक समिति अहिंसा भवन कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष अशोक पोखरना के नेतृत्व में हुई। इसमें संघ की वार्षिक साधारण सभा 28 फरवरी दोपहर १२.३० बजे आयोजित करने का निर्णय किया। मंत्री रिखब चंद पीपाड़ा ने बताया कि इसमें विगत वर्ष में हुई धार्मिक गतिविधियों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज