scriptबदलाव के अनुरूप काम की जरूरत | Work needs to conform to changes in bhilwara | Patrika News

बदलाव के अनुरूप काम की जरूरत

locationभीलवाड़ाPublished: Jul 14, 2019 11:25:29 am

Submitted by:

Suresh Jain

दो दिवसीय राजस्थान स्टेट कांफ्रेंस

Work needs to conform to changes in bhilwara

Work needs to conform to changes in bhilwara

भीलवाड़ा।
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया उत्तर भारत क्षेत्रीय परिषद की दो दिवसीय राजस्थान स्टेट कांफ्रेंस पुर रोड के कांची रिसोर्ट में शनिवार से शुरू हुई। परिषद सचिव विमल कुमार गुप्ता ने न्यू रिफॉम्र्स ए चैलेन्जेज एंड अपॉरच्युनिटीज फॉर सीएस के बारे में बताया। अध्यक्ष जीएस सरीन ने अतिथियों का स्वागत किया। सांसद सुभाष चन्द्र बहेडिया ने कहा, अभी सीएस पेशे की मांग उद्यम और उद्योग में बढ़ रही है। आइसीएसआइ के पूर्व प्रेसिडेन्ट श्याम अग्रवाल ने बताया, पेशे में बदलाव के अनुरूप कार्य करने की जरूरत है। अध्यक्ष रंजीत पाण्डे ने कहा कि संस्थान की ओर से उधोग जगत में आए बदलावो के अनुरूप कई कदम उठाए गए है। आरओसी राजस्थान यूएस पटोले ने मंत्रालय के कदमो की जानकारी दी। एनएसडीएल के रीजनल हेड पराग जैन, परिषद के कोषाध्यक्ष सुशील डांगा, भीलवाड़ा चैप्टर के चैयरमेन संजय सोमानी ने भी संबोधित किया। कार्यशाला में भीलवाड़ा, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, अलवर सहित राजस्थान के सभी जिलो के अलावा अन्य राज्यों के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो