आप तय करे, यह पति है या जालिम
करेड़ा थाना क्षेत्र के बड्ड गांव में जंगल में ले जाकर पति ने पत्नी को खाई में धकेल कर उस पर पत्थरों से हमला कर जान लेने की कोशिश की। ग्रामीणों ने महिला की चीख पुकार सुन कर उसे खाई से बाहर निकाला

भीलवाड़ा। करेड़ा थाना क्षेत्र के बड्ड गांव में जंगल में ले जाकर पति ने पत्नी को खाई में धकेल कर उस पर पत्थरों से हमला कर जान लेने की कोशिश की। ग्रामीणों ने महिला की चीख पुकार सुन कर उसे खाई से बाहर निकाला
थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि कटार निवासी रेखा देवी धोबी ने पति भैरूलाल के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि गत11 फ रवरी को पति भैरूलाल उसे बच्चों के साथ कटार गांव से बड्डू में देवस्थान पर धोक देने के बहाने लाया था। रात्रि हो जाने से रात वहीं रुके, 12 फ रवरी की सुबह पति उसे जंगल में ले गया। यहां मारने की नीयत से उसका गला दबाया व खाई में गिरा दिया। इसके बाद पत्थर उस पर फैंक कर हमला किया। इसके बाद पति मौके से भाग छूटा।
पति की मारपीट व हमले में वह गंभीर घायल हो गई। चीखने व चिल्लाने पर ग्रामीणों ने उसे खाई से बाहर निकाला और बाद में करेड़ा चिकित्सालय लाए , हालत में सुधार नहीं होने से उसे बाद में भीलवाड़ा रैफ र कर दिया। दर्ज रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में अनुसंधान जारी है। किया जिसकी रिपोर्ट पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज